- स्वर्ण जयन्ती विहार में सनसनीखेज वारदात, कारोबारी के दो साल के बेटे के गले पर चाकू रख कर की लूटपाट

- सहमे परिवार ने पुलिस को सुबह दी सूचना, घर के पिछले हिस्से से दाखिल हुए थे युवक, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

KANPUR: स्वर्ण जयंती विहार में थर्सडे देर रात बदमाशों ने मौरंग कारोबारी के घर में घुस कर घंटे भर तक लूटपाट की। पुलिस और परिजनों के मुताबिक इस दुस्साहसिक वारदात को मास्क पहने दो लुटेरों ने अंजाम दिया। मौरंग कारोबारी वारदात के वक्त घर में नहीं थे। उनकी पत्‍‌नी, 2 साल का बेटा और मां ही घर पर थी। लुटेरों ने उनके बच्चे के गले में चाकू लगा दिया। इसके बाद उन्होंने अलमारी का सारा सामान लूट लिया। सुबह मौरंग कारोबारी घर पहुंचा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दोनो लुटेरों की फुटेज मिली है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

दीवार फांदकर अंदर घुसे

मूलरूप से हमीरपुर के रहने वाले मौंरग कारोबारी सौरभ सिंह कई साल से स्वर्ण जयंती विहार में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। थर्सडे शाम को सौरभ लखनऊ गए थे। घर में उनकी पत्‍‌नी पूनम, बेटा बाबू और मां प्रेम कुमारी थीं। पत्‍‌नी पूनम के मुताबिक रात दो बजे के करीब मास्क लगाए दो बदमाश घर के पीछे की दीवार को फांदकर घुस आए और आंगन में छिपे रहे। देर रात जब पूनम पानी पीने के लिए उठी तभी बदमाश अंदर घुस गए।

---------------

ऐसे रहा घटनाक्रम

-रात दो बजे करीब बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए

-पीछे की दीवार फांदकर घुसे बदमाश आंगन में छिप गए

-देर रात पूनम पानी पीने उठीं तो बदमाश कमरे में घुस गए

-पूनम और बरामदे में सो रही मां प्रेमा को बना लिया बंधक

-पूनम का फोन छीनकर गनप्वाइंट पर लेकर अलमारी तक ले गए

-दूसरे बदमाश ने 2 साल के बच्चे के गले पर चाकू लगा चाबी मांगी

-चाबी मिलने पर बदमाश लॉकर खोलकर कैश और ज्वेलरी ले गए

-जाने से पहले पूनम के फोन का सिम भी निकालकर ले गए

-आलमारी औ चाबियों पर पड़े फिंगर प्रिंट भी कपड़े से साफ कर गए

मासूम के लगा दिया चाकू

पूनम के मुताबिक बदमाशों ने उन्हें और बरामदे में सो रही मां प्रेमा कुमारी को बंधक बना लिया। पूनम का फोन छीनने के साथ तमंचा लगा कर दोनों को अलमारी वाले कमरे में ले गए। जहां दूसरे बदमाश ने दो साल के बच्चे को गोद में उठा कर उसके गले में चाकू लगा दिया अैार अलमारी की चाभियां मांगने लगे। सहमी पूनम ने उन्हें तुरंत चाभी दे दी।

फिंगर प्रिंट साफ कर दिए

बदमाशों ने आलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखी करीब दो लाख रुपए की ज्वैलरी और नकदी लूट ली। साथ ही जाने से पहले अलमारी के कुंडों, चाभी पर से अपने फिंगर प्रिंट भी कपड़े से साफ कर दिए। इसके बाद पूनम के मोबाइल का सिम निकाल कर पीछे के रास्ते से ही फरार हो गए। उनके जाने के बाद पूनम ने दूसरे मोबाइल से पति सौरभ को घटना की जानकारी दी। सुबह सौरभ घर पहुंचे और पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

सीसीटीवी में आए दो संदिग्ध

घटना की सूचना पर सीओ घाटमपुर रवि सिंह समेत बिधनू थाने का फोर्स और फोरेंसिक यूनिट भी पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को घर के पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे से दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं। इन्हीं दोनों के वारदात को अंजाम देने की आशंका है। सीओ रवि सिंह ने बताया कि दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। उनकी पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive