कानपुर में 11 मई को वोटिंग, 13 को आएंगे नतीजे
कानपुर(ब्यूरो)। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद निकाय चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। कानपुर में 11 मई को महापौर और 110 वार्डो के पार्षदों के लिए वोटिंग होगी। संडे को यूपी इलेक्शन कमीशन ने डेट्स घोषित कर दी है। इलेक्शन कमीशन के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 17 से 24 अप्रैल तक कैंडीडेट नामिनेशन करा सकेंगे। 25 अप्रैल को नामिनेशन फॉर्म की जांच और 27 अप्रैल को नामिनेशन फॉर्म की वापसी होगी। चुनाव चिंह 28 अप्रैल को मिलेंगे। 11 को वोटिंग और 13 मई को काउंटिंग होगी।
द्वितीय चरण में कानपुर
संडे को यूपी इलेक्शन कमीशन ने अरबन लोकल बॉडी इलेक्शन की डेट डिक्लेयर कर दी है। कानपुर को दूसरे चरण में रखा गया है यानि 11 मई को नगर निगम के अलावा घाटमपुर व बिल्हौर नगर पालिका और नगर पंचायत बिठूर व शिवराजपुर के लिए भी वोटिंग है। नगर निगम के 110 वार्डो को मिलाकर सभी पांच निकाय में टोटल 181 वार्ड है। नगर निगम इलेक्शन में 22.17 वोटर मतदान कर महापौर और 110 वार्डो के पार्षद चुन सकेंगे। नगर निगम व अन्य चार नगर पालिका व नगर पंचायतों को मिलाकर टोटल 22.87 लाख वोटर्स मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
1834 पोलिंग
इलेक्शन को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। वोटिंग के लिए पोलिंग सेंटर भी चिंहित किए जा चुके हैं। 562 पोलिंग सेंटर और 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह वोटिंग के ईवीएम की 6027 कन्ट्रोल यूनिट व 10326 बैलेट यूनिट मंगाई जा चुकी है।
अरबन लोकल बॉडी इलेक्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स ने तैयारी कर ली है। नगर निगम सहित पांचों निकायों को मिलाकर 562 पोलिंग सेंटर और 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसमें 25 परसेंट से अधिक पोलिंग बूथ संवेदनशील कैटागिरि में रखे गए हैं। वहीं 31 परसेंट से अधिक अतिसंवेदशनशील और लगभग 10 परसेंट पोलिंग अंतिसंवेदनशील प्लस चिंहित किए जा चुके हैं। इनमें शांतिपूर्ण इलेक्शन के लिए पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स की पैनी निगाह रहेगी। एक्स्ट्रा पुलिस बल के साथ-साथ ऑफिसर भी मौजूद रहेंगे।
नगर निगम
वोटर्स की संख्या-- 2217517
मेल वोटर-- 11,84,210
फीमेल वोटर-- 10,33,307
वार्डो की संख्या--110
पोलिंग सेंटर-- 535
पोलिंग बूथ-- 1834
नार्मल बूथ-- 606
संवेदनशील--440
अतिसंवेदनशील-- 540
अति संवेदशील प्लस-- 166
वार्डो में रिजर्वेशन की पोजीशन
पिछड़ा वर्ग--14
पिछड़ा वर्ग महिला-- 08
अनुसूचित जाति-- 09
अनुसूचित जाति महिला-- 05
सामान्य (अनारक्षित) -- 49
सामान्य महिला-25
नगर पालिका बिल्हौर
टोटल वार्ड-- 25
टोटल वोटर--17078
पोलिंग बूथ--25
नगर पालिका घाटमपुर-
टोटल वार्ड-- 25
टोटल वोटर-- 34022
टोटल पोलिंग बूथ-- 36
---
नगर पंचायत शिवराजपुर
टोटल वार्ड-- 11
टोटल वोटर-- 9400
टोटल पोलिंग बूथ--11
---
नगर पंचायत बिठूर
टोटल वार्ड--10
टोटल वोटर--9473
टोटल पोलिंग बूथ--10
-------
वार्डो की संख्या(पांचों निकाय)- 181
टोटल वोटर--22.87 लाख
टोटल पोलिंग सेंटर-- 562
टोटल पोलिंग बूथ-- 1834
कन्ट्रोल यूनिट-- 6027
बैलेट यूनिट-- 10326
-----
13 मई को होगी काउंटिंग
नॉमिनेशन-- 17 से 24 अप्रैल तक
नॉमिनेशन फार्म की जांच-- 25 अप्रैल
नॉमिनेशन वापसी-- 27 अप्रैल
सिंबल अलॉटमेंट-- 28 अप्रैल
वोटिंग-- 11 मई
-------