खुली क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराया लोडर, दो की मौत
कानपुर (ब्यूरो) जानकारी के मुताबिक, स्वरूपपुर गांव निवासी 20 साल के विष्णु और 22 साल के कृष्णा लोडर लेकर बुधवार को अमौली गए थे। रात को दोनों लोडर से वापस गांव लौट रहे थे। करीब 11.17 बजे कानपुर-झांसी रेल रूट पर जलालपुर क्रॉसिंग खुली होने पर वे ट्रैक पार कर रहे थे। इस बीच अचानक तेज रफ्तार से गांधीनगर अहमदाबाद जा रही ट्रेन आ गई और लोडर ट्रेन से टकरा गया। टक्कर लगने से लोडर ओएचई पोल से टकराया, जिससे इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित हो गई।
लोगों को खुला मिला फाटक
मौके पर पहुंचे गांव के लोगों के मुताबिक वे बारात से लौट रहे थे। क्रॉसिंग पर धमाके की आवाज सुनकर हम लोग पहुंचे तो गेट खुला था। तैनात कर्मचारी सो रहा था। पास से निकली नहर में लोडर उलटा पड़ा था। लोडर में सवार कृष्णा और विष्णु फंसे हुए थे। लोगों ने पुलिस और रेलवे को हादसे की सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
रात में ही पहुंचे डीआरएम
हादसे की सूचना पाकर पुलिस व एसडीएम भूमिका यादव मौके पर पहुंचीं। क्रेन से लोडर को नहर से निकाला गया। दोनों युवकों का शव पिकअप में ही फंसा था। पुलिस के मुताबिक रेलवे की चौकी नम्बर 216ए.सी/2 ई का फाटक बंद न होने की वजह से हादसा हुआ। थाना प्रभारी गजनेर ने बताया कि हादसे में लोडर सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेलवे ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं।
झांसी डीआरएम आशुतोष कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे हादसा होने के बाद रेल यातायात बाधित हो गया। हादसे के बाद रेलवे की तकनीकी टीम पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। सुबह करीब छह बजे तक ओएचई लाइन दुरुस्त हो सकी। इसके बाद ट्रैक पर रेल यातायात बहाल हुआ। घटना की जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच में गेटमैन की लापरवाही सामने आई है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है।