एलिज़ाबेथ का हार रिकॉर्ड क़ीमत में नीलाम
ज़ाहिर है ये कोई मामूली अँगूठी नहीं हो सकती। ये अनमोल अँगूठी है हॉलीवुड अभिनेत्री एलिज़ाबेथ टेलर की जो उनके पति और अभिनेता रिचर्ड बर्टन की ओर से ख़ास भेंट थी। नेशनल वेल्वेट, क्लियोपेट्रा और ह्यूज़ अफ़्रेड ऑफ़ वर्जिनिया वुल्फ़ जैसे फ़िल्में करने वाली एलिज़ाबेथ का इस साल निधन हो गया था।
उनके गहनों की न्यूयॉर्क में नीलामी हुई है। उनकी अँगूठी अगर अस्सी लाख डॉलर में नीलाम हुई तो हीरे के हार में जड़ा एक विशेष और बड़ा मोती क़रीब एक करोड़ 20 लाख डॉलर में नीलाम हुआ। ये मोती 16वीं सदी में मिला था और स्पेन की रानियाँ कभी इसकी मालिक थीं।किसी भी नीलामी में ये सबसे ज़्यादा क़ीमत में बिकने वाला मोती है। नीलामी प्रक्रिया शुरु होते ही तेज़ी से बोलियाँ लगनी शुरु हो गई थीं। दुनिया भर से उत्सुक लोगों ने फ़ोन के ज़रिए बोलियाँ लगाईं।हीरों की शौक़ीनजितनी ख़ूबसूरत एलिज़ाबेथ टेलर ख़ुद मानी जाती थीं, उतने ही ख़ूबसूरत उनके गहने रहे हैं। वे अलग-अलग और ख़ास किस्म के गहने ख़रीदने की शौकीन थीं। एलिज़ाबेथ टेलर के ख़रीदे ज़ेवरात को हासिल करने की होड़ ने नीलामी में इन महंगे गहनों की क़ीमत को और बढ़ा दिया।
एलिज़ाबेथ टेलर अपने ज़माने की सबसे ख़ूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक थीं। ग्लैमर के मामले में वे कभी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करती थीं।
हीरे जवाहरात उनके सदा के साथी रहे हैं। अब यही 269 गहने नीलाम हो रहे हैं। इसके अलावा करीब 400 ऐसे लिबास भी नीलाम हो रहे हैं जो एलिज़ाबेथ टेलर ने प्रीमियरों और पुरस्कार समाराहों में पहने थे।एलिज़ाबेथ टेलर के दोस्त रहे माइकल जैक्सन ने भी उन्हें एक अँगूठी तोहफ़े में दी थी। इसे ख़रीदने के लिए एक व्यक्ति ने छह लाख डॉलर खर्च किए हैं