वीडियो क्लिपिंग देखतर आपका दिल दहल जाएगा. इसमें दिखाया गया है कि दो साल की यूयो को रोड पर पहले एक वैन हिट करके गुजर जाती है फिर इस इंजर्ड बेबी के ऊपर से दूसरी वैन भी गुजर जाती है. इंसीडेंट के बाद यूयो सड़क पर पड़ी रहती है


चाइना में एक ऐसी घटना हुई है जिसे सारी दुनिया के इंटरनेट यूजर्स क्रिटिसाइज कर रहे हैं। ये मत सोचिये कि फिर से किसी चाइनीज हैकर ने लोगों के सिस्टम में वायरस घुसा दिये हैं या किसी मोबाइल कम्पनी ने पाइरेटेड फोन तैयार कर कंपनियों की बिक्री गिराई है। चाइना में मानवता को शर्मशार करती हुई एक ऐसी घटना घटी है जिसको देखने के बाद हर इंसान सिर्फ यही कह रहा है कि कैसे हैं आज के लोग। एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि चीन में एक 2 साल की बच्ची को कार ने रौंद दिया, वह सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़ी रही और उसको इग्नोर करके दर्जनों लोग निकल गये और किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की।
आखिरकार एक गारबेज कलेक्ट करने वाली लेडी ने उसे देखा और उठाया और थोड़ी ही देर बाद बच्चे की मां भी वहां पहुंच गईं। बच्ची को हास्पिटल ले जाया गया जहां उसक हालत क्रिटिकल बताई जा रही है।कुछ लोग पेरेंटस को भी ब्लेम कर रहे हैं कि वह इतने केयरलेस कैसे हो गए कि एक दो साल की बेबी को रोड पर अकेले निकल जाने दिया।


Bakhtiyar Najeeb, Agra, IndiaMai isey like nahi karoonga। Jab Shehar ke jism par patthar ke phode ug aate hai to uska mawad poore jism par sada deta hai aur saath ke saath sadh jaati hai wahan ki har ek cheeze phir woh chahe insaan ki insaniyt he kyona ho।Rozelle Laha, New Delhi, IndiaMy question is, did the man who was counting the passer-by count self too????then shame on him or her।Fizzylady, UKThis is video shows clearly how disconnected/ dysfunctional the society of china is, it's beyond race। there are just as fk up people any where else। The similarity is the fact that these places have a society that do not care for the life or death of anyone or even any living thing, except their own। I am asian, I am a chinese borne and brought up in Singapore and I would NEVER EVER walk away from anyone who is dying on the street। Niket Maheshwari, Kanpur India कैसे दो साल की एक बच्ची सड़क दुर्घटना के बाद ख़ून से लथपथ पड़ी रही और लोग आसपास से चुपचाप गुज़रते रहे।ChinaNeedsJesus, China

I have heard she has been able to take very shallow breaths with assistance of a machine, but this is against earlier reports that said she had diedCHINESE GOVERNMENT AND MEDIA LET US SEE HER NOW PLEASE!!!

Posted By: Inextlive