-शराब के शौकीन पैसेंजर्स को सफर के दौरान अब नहीं मारना पड़ेगा मन, बार सर्विस शुरू करेगा आईआरसीटीसी

-एक कोच में रेस्टोरेंट विद बार की सुविधा होगी, पेंट्रीकार की तरह ही इसका भी टेंडर प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा

- 10 वीआईपी ट्रेनें सेंट्रल से होकर गुजरती हैं

-02 ट्रेनें हैं वीवीआईपी देश की जिनमें मिलती है यह सुविधा

शराब के शौकीन पैसेंजर्स को सफर के दौरान अब नहीं मारना पड़ेगा मन, बार सर्विस शुरू करेगा आईआरसीटीसी

-एक कोच में रेस्टोरेंट विद बार की सुविधा होगी, पेंट्रीकार की तरह ही इसका भी टेंडर प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा

- क्0 वीआईपी ट्रेनें सेंट्रल से होकर गुजरती हैं

-0ख् ट्रेनें हैं वीवीआईपी देश की जिनमें मिलती है यह सुविधा

KANPUR। kanpur@inext.co.in

KANPUR। ट्रेन की लंबी जर्नी है और आप शराब पीने के शौकीन हैं लेकिन मिल नहीं पा रही है तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। वीआईपी ट्रेनों में जल्द आप मनपसंद शराब पी सकेंगे। दरअसल, रेलवे और आईआरसीटीसी मिलकर बार सर्विस शुरू करने को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं। इच्छुक कंपनियों को रेलवे इसके लिए लाइसेंस भी जारी करेगा। अभी देश में सिर्फ दो वीवीआईपी लग्जरी ट्रेनें हैं जहां पर यह सुविधा मिल रही है। कोरोना काल से स्थिति सामान्य होने के बाद इस सर्विस का लाभ पैसेंजर्स ले सकेंगे।

स्पेशल कोच हो रहे तैयार

रेल कोच फैक्ट्री में पायलट प्रोजक्ट के तहत गिनती के स्पेशल कोच तैयार किए जा रहे हैं। इसमें रेस्टोरेंट विद बार की सुविधा होगी। यह कोच पूरी तरह एक लग्जरी बार की तरह दिखाई देंगे। जहां पैसेंजर्स को ब्रांडेड वाइन, रम, वोदका के लिमिटेड पैग मिलेंगे। किसी भी कंडीशन में पैसेंजर्स को निर्धारित पैग से अधिक नहीं परोसा जाएगा।

कंपनियों को दिया जाएगा टेंडर

दिल्ली-हावड़ा समेत अन्य रूटों में चलने वाली वीआईपी ट्रेनों में ही यह सर्विस शुरू की जाएगी। आईआरसीटीसी के ऑफिसर के मुताबिक, पेंट्रीकार की तरह ही इसका भी टेंडर प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा। इस प्रोजक्ट में रेलवे बोर्ड की मोहर लगने के बाद आईआरसीटीसी बार का लाइसेंस जारी करेगा। लाइसेंस लेने वाली कंपनियों को ही निर्धारित ट्रेन में बार का संचालन करने की अनुमति दी जाएगी। जिसमें भी उसको रेलवे व आईआरसीटीसी की कई कंडीशन माननी पड़ेंगी।

ऐसे मिलेगी बार सविर्स

-वाइन के लिए ट्रेन में सेल्फ सर्विस मिलेगी

-पैसेंजर्स को खुद बार कोच तक जाना होगा

-काउंटर में जाकर खुद ऑडर देना होगा

-ऑडर देने के दौरान ही बिल पे करना होगा

-बिल पे करने पर आपको एक टोकन मिलेगा

-टोकन के जरिए पैसेंजर को वाइन उपलब्ध होगी

-पैसेंजर्स को फॉस्ट फूड की भी सुविधा मुहैया होगी।

अवैध रूप से चलता अभी काम

रेलवे के सोर्सेस के मुताबिक, कोरोना काल में ट्रेनों में पैसेंजर्स को अवैध तरीके से शराब परोसी जाती रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों पर पैसेंजर्स की डिमांड में ट्रेनों में सक्रिय रहने वाले वेंडर्स मनचाहे दामों में उनको वाइन उपलब्ध कराते रहे हैं। यह काम जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे आफिसर्स की नजरों से बचा कर किया जाता है।

किन ट्रेनों में अभी मिलती सर्विस?

- वीवीआईपी महाराजा

- गोल्डन चेरियट लग्जरी ट्रेन

अभी सिर्फ देश की दो लग्जरी ट्रेन महाराजा व गोल्डन चेरियट ट्रेन में बार की सुविधा है। अन्य वीआईपी ट्रेनों में इसे शुरू करने को लेकर अभी मेरे पास कोई लिखित आदेश नहीं आया है।

अनिल गुप्ता, सीआरएम, आईआरसीटीसीसी

Posted By: Inextlive