ग्रीनपार्क रोड में पिछले कई दिनों से करीब सौ लाइटें बंद थी. इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इधर ग्रीनपार्क में यूपी टी 20 क्रिकेट होने के कारण क्रिकेट फैंस को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.


कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क रोड में पिछले कई दिनों से करीब सौ लाइटें बंद थी। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इधर ग्रीनपार्क में यूपी टी 20 क्रिकेट होने के कारण क्रिकेट फैंस को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने यह समस्या प्रमुखता पब्लिश की। इससे नगर निगम ऑफिसर हरकत में आ गए हैं। उन्होंने टीम भेजकर बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू कराया। वहीं दूसरी ओर सिटी में भी ड्राइव चलाकर करीब दो हजार बंद स्ट्रीट लाइट्स को चालू किया गया।

खींचतान से पब्लिक परेशान
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने शहर में लगी 1.35 लाख एलईडी लाइटों के रखरखाव व संचालन को लेकर बकाया 73.15 करोड़ रुपये न दिए जाने को लेकर कार्य बंद कर दिया है। इसके चलते शहर में कई इलाकों में लाइट बंद होने से अंधेरा छा गया। पार्षदों ने हंगामा किया। तब कहीं जाकर स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कराने की ड्राइव शुरू की। चीफ इंजीनियर लाइटिंग आरके पाल ने जोनवार टीम लगाकर बुधवार को करीब दो हजार लाइटें ठीक कराई। साथ ही ग्रीनपार्क रोड के चारों तरफ बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को भी सही करा दिया गया है।

Posted By: Inextlive