बेस्ट फिल्म की कटेगरी में ‘लिंकन’ सबसे आगे अनुपम खेर के रोल वाली फिल्मे भी है रेस में.

भले ही इंडियन फिल्म ‘बर्फी’ ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन इंडियन आर्टिस्टस से सजी फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ ने इंडिया के लिए आस्कर की उम्मीद जगाई है। इस फिल्म को ऑस्कर में 11 कटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है। इस फिल्म के लिए इंडियन सिंगर बॉम्बे जयश्री को ओरिजनल सांग कटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, उनका नॉमिनेशन माइकल डैना के साथ ज्वाइंटली है.
स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘लिंकन’ ऑस्कर अवार्ड की रेस में सबसे आगे है। इसे बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर समेत कुल 12 कटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है। अमेरिका के 16वें प्रेसिडेंट अब्राहम लिंकन का रोल प्ले करने वाले डेनियल डे लेविस बेस्ट एक्टर की रेस में सबसे आगे हैं। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की रेस में ‘5 ब्रोकन कैमराज’ सबसे आगे है।
85वें एकेडमी अवॉड्र्स के लिए लाइफ ऑफ पाई बेस्ट डायरेक्टर की ऑस्कर की दौड़ में है। इस फिल्म में दिल्ली के सूरज शर्मा के अलावा इरफान खान और तब्बू ने भी रोल किया है। इसी तरह अनुपम खेर की हॉलीवुड फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ को आठ कटेगरीं में नॉमिनेशन मिला है। इस फिल्म में खेर ने डाक्टर पटेल का रोल प्ले किया है। फिल्म के नॉमिनेशन पर अनुपम बेहद खुश है। इसका मुकाबला बेन अफ्लेक की ‘आर्गो’ और कैथरीन बिगेलो की ओसामा के खात्मे पर बनी फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’से है। ऑस्कर अवार्ड 24 फरवरी को अनाउंस किए जायेंगे।
Youngest  and oldest face
85 वर्षीय फ्रांसीसी एर्क्टेसस एमानुल रिवा ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की जाने वाली अब तक की सबसे एजेड एक्ट्रेगस हैं। वह ‘आमौर’ में एक ऐसी लेडी के रोल में हैं जो अपनी एज से फाइट कर रही है। इसी कटेगरी में नॉमिनेट की गई यंगेस्टा एक्ट्रेस हैं एट इयर ओल्ड  क्वेंजेन वालिस।
 
Nomination for best film:

1. कॉमेडी फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’ (डेविड ओ रसेल)2. ‘लेस मिजरेबल्स’, (टॉम हूपर)3. आमौर (माइकल हैनेक)4. जैंगो अनचेंज्ड (क्वेंटिन टैरंटिनो)5. बीट्स ऑफ सदर्न वाइल्ड (बेन जेटलिन)
Nomination for best actor

1. ब्रैडले कूपर (सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक -फिल्म में अनुपम खेर भी हैं) 2. डैंजेल वाशिंगटन (फ्लाइट)3. जोक्विन फिनिक्स (द मास्टर)4. हग जैकमैन (लेस मिजरेबल्स)
Nomination for best director   

1. स्टीवन स्पीलबर्ग (लिंकन)2. डेविड ओ रसेल (सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक)3. आंग ली (लाइफ ऑफ पाई)4. माइकल हेनेक (आमौर) 5. बेन जेटलिन (बीट्स ऑफ द सदर्न वाइल्ड) Posted By: Inextlive