बस ड्राइवर की झपकी से 17 लोगों की जिंदगी दांव पर
- सुबह 4 बजे हुआ हादसा, रायबरेली से बिठूर गंगा स्नान करने जा रहे थे तीर्थयात्री
- बिठूर के सिंहपुर में टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, 13 यात्री घायल >kanpur@inext.co.in KANPUR : बिठूर थाना क्षेत्र में सिंहपुर गांव से पहले ट्यूजडे तड़के रायबरेली से आ रही निजी बस के ड्राइवर को झपकी आ जाने से बड़ा हादसा हो गया। बस का अगला हिस्सा ट्रक की पिछले हिस्से में घुस गया। बस की स्पीड धीमी होने की वजह से कई लोगों की जान जाते जाते बची। हालांकि आगे केबिन में बैठे लोग और ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने बस से लोगों को बाहर निकाला। घायल 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोपहर बाद हालात ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे वक्त सो रहे थे यात्रीरायबरेली के डीह क्षेत्र में रहने वाले तीन परिवारों के 17 सदस्य निजी बस से ट्यूजडे को बिठूर जा रहे थे। गंगा बैराज से आगे बस सिंहपुर की तरफ जा रही थी तभी पीछे से आ रहे डंपर के ड्राइवर ने ओवरटेक किया। इसी दौरान आगे जा रहे ट्रक में बस टकरा गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हादसा सुबह 4 बजे हुआ, उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। अचानक हुई टक्कर से लोगों की आंख खुली और कोहराम मच गया। बेकाबू होकर बस कच्चे रास्ते पर उतर गई।
बॉडी काटकर बाहर निकाला हादसा देखकर आसपास के गांवों से लोग दौड़ पड़े और बस में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी आ गई। बस की बॉडी काटकर पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को उर्सला अस्पताल भेजा, जहां से पांच को गंभीर हालत में हैलट एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ये लोग हुए घायल जियालाल, उनके भाई दशाराम, त्रिभुवन, शिव भवन, गायत्री, रामदुलारे, उनके बेटे रामकुमार, भाई रामदीन, जगदीश व उनकी पत्नी सुनीता, साहबदीन, सावित्री, स्वामीनाथ पांडेय '' ड्राइवर समेत कुछ लोगों को ज्यादा चोट थी। समय से ट्रीटमेंट होने की वजह से सभी ठीक हो गए। सभी घायलों को घर भेज दिया गया है.'' देवेंद्र दुबे, थाना प्रभारी नवाबगंज 4 बजे सुबह हुआ सड़क हादसा 17 लोग सवार थे कुल बस में 13 यात्री घायल हुए हादसे में 5 की हालत बनी हुई हैं गंभीर