Lieutenant Colonel Mahendra Singh Dhoni
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और ओलंपिक के स्वर्णपदक विजेता अभिनव बिन्द्रा को सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी। सरकारी बयान के मुताबिक धोनी और बिन्द्रा को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया है जबकि डा। दीपक राव को टेरिटोरियल आर्मी में मेजर के पद पर मानद कमीशन दिया गया है.
की नेतृत्व क्षमता वाली खूबियां हैं। बयान के मुताबिक बिन्द्रा युवाओं का आदर्श हैं और समर्पण, कडी मेहनत और ध्यान केन्द्रित करने में महारथ रखने वाले ऐसे खिलाडी हैं, जिनकी खूबियां सेनानायक से मिलती जुलती हैं।
राव पिछले 17 साल से विभिन्न भारतीय बलों में सैनिकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। वह कमांडो प्रशिक्षण भी देते हैं। ये तीनों व्यक्ति 17 उन अन्य लोगों के साथ जुड गए हैं, जिन्हें सेना ने मानद रैंक देकर सम्मानित किया है। इनमें पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, मिहान लाल और डा अनिल हिब्बू शामिल हैं। Agency news