चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सीएसए में न्यू सेशन की स्टार्टिंग के साथ ही विवाद शुरू हो गया है. कैंपस के हॉस्टलों में कुछ ओल्ड स्टूडेंट्स कब्जे किए हुए हैैं.

कानपुर(ब्यूरो)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में न्यू सेशन की स्टार्टिंग के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। कैंपस के हॉस्टलों में कुछ ओल्ड स्टूडेंट्स कब्जे किए हुए हैैं, जिसकी वजह से न्यू फ्रेशर स्टूडेंट को रूम एलॉटमेंट के बाद भी रहने को नहीं मिल पा रहा है।

दो दिन में कमरा करें खाली

डीएसडब्ल्यू डॉ। पीके उपाध्याय ने लेटर जारी करते हुए कहा कि शेखर छात्रावास में नियम विरुद्ध अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए स्टूडेंट्स को सूचित किया जाता है कि दो दिन में कमरा खाली कर दें। नहीं तो ताला तोडक़र कमरों का कब्जा लिया जाएगा। इसके अलावा एक दूसरे लेटर मेें लिखा कि सेशन 2023-24 के लिए स्टूडेंट्स को कोर्स के अनुसार कमरों का आवंटन करना था, लेकिन कुछ स्टूडेेंट्स द्वारा पुराना हॉस्टल खाली न करने के चलते ऐसा नहीं कराया जा सका है। ऐसे में जल्द से जल्द कोर्स के अनुसार हॉस्टल को चेंज कर लें। निर्धारित हॉस्टल के अलावा यदि कोई भी स्टूडेंट किसी अन्य हॉस्टल मेें रहता पाया गया तो अध्ययन अवधि से निष्कासन के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की जाएगी।

हॉस्टल में गाड़ी की जमा करें आरसी की कॉपी

अगर आप सीएसए के हॉस्टल में रहते हैैं और यूज के लिए गाड़ी (दोपहिया या चार पहिया) रखी है तो उसकी आरसी की फोटोकॉपी हॉस्टल सुपरिटेंडेंट के पास जमा करनी होगी। डीएसडब्ल्यू डॉ। पीके उपाध्याय ने लेटर जारी करते हुए कहा कि औचक निरीक्षण में यदि परमिशन के बिना कोई वाहन रखा पाया जाता है तो उसको पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive