गंगा किनारे कटरी क्षेत्र के इलाकों में तेंदुआ की तलाश पांच दिन में भी पूरी नहीं हो पाई है.वन विभाग की आठ सदस्यीय टीम रात और भोर पहर में सुदीनपुरवा व बनियापुरवा गांव के बाहरी जंगल वाले हिस्से में तलाश कर रही है. बनियापुरवा भगवानदीनपुरवा के गांवों के आसपास तेंदुआ द्वारा एक भी मवेशी का शिकार न करने से ग्रामीणों को आंशिक राहत मिली है. इधर वन अधिकारियों ने तेंदुआ की लोकेशन बदलने की आशंका जाहिर की है.वन अधिकारी ने चिडिय़ाघर से ङ्क्षपजड़ा मंगवाकर सुदीनपुरवा गांव में रखवाया है. तेंदुआ को ङ्क्षपजड़ा की तरफ लाने के लिए दो ङ्क्षजदा मुर्गियां भी रखी गईं हैं. रात में होने वाली तेंदुआ की हलचल को कैमरे में कैद करने के लिए दो नाइट विजन कैमरा लगाए गए हैं.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 29 Jun 2022 12:22 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) डीएफओ अरङ्क्षवद यादव ने बताया कि पांच दिन से टीम बनियापुरवा, भगवानदीनपुरवा गांव के जंगलों के बाहर तेंदुआ की तलाश में जुटी है.प्लानिंग करके अभियान चलाकर तेंदुआ के पग मार्क सहित अन्य प्रमाण को सहेजने के प्रयास जारी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। आशंका है कि तेंदुआ ने लोकेशन बदल ली है, क्योंकि दो रात से तेंदुआ ने गांव के आसपास एक भी मवेशी का शिकार नहीं किया है। फिर भी लगातार ग्रामीणों से बात करके तलाश लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि रेंजर लल्लू ङ्क्षसह सहित आठ सदस्यीय टीम को पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
Posted By: Inextlive