प्राइवेट प्रैक्टिस छोड़ ड्यूटी पर दें ध्यान
कानपुर (ब्यूरो) थर्सडे सुबह से ही एलएलआर अस्पताल व उर्सला अस्पताल में साफ-सफाई का दौर चल रहा था। दोपहर ढाई बजे उर्सला की इमरजेंसी में पहुंचे डिप्टी डीएम बृजेश पाठक ने मरीजों से बातचीत कर उनको मिल रही सुविधाओं और इलाज के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि वह पूरे प्रदेश भर में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि जो खामियों हैं उनको जल्द से जल्द ठीक किया जा सके। इशारों में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डाक्टरों को चेतावनी भी दे डाली कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज में पूर्ण समय दें प्राइवेट प्रैक्टिस करने से बचें।
बच्चे के सिर पर हाथ
उर्सला इमरजेंसी के एनवी-2 वार्ड में भर्ती परमपुरवा निवासी सात साल के हसनैन से डिप्टी सीएम ने बातचीत कर उसे हंसाने का प्रयास किया.खेलते समय हाथ टूट जाने की जानकारी होने पर उन्होंने उर्सला प्रबंधन को बेहतर उपचार देकर अपडेट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चे की हेयर स्टाइल पर खुशी जताते हुए सिर पर हाथ फेरकर आशीष दिया। मरीजों से हाल चाल लेते वक्त डिप्टी सीएम हाथ जोड़े ही खड़े रहे। इस दौरान सीएमएस डॉ.अनिल निगम समेत अस्पताल का पूरा स्टाफ भी मुस्तैद रहा।
जल्द मिलेगी सीटी स्कैन मशीन
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम को अस्पताल के डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन मशीन खराब होने की जानकारी दी। साथ ही नई मशीन की जरूरत बताई। डिप्टी सीएम ने जल्द सीटी स्कैन मशीन बदलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सेवाएं बेहतर हुई हैं। 90 परसेंट मरीज यहां से संतुष्ट होकर जा रहे हैं।