सिर्फ 50 रुपये में सीखें ड्राइविंग, सर्टिफिकेट भी लें
कानपुर (ब्यूरो)। अगर आपको ड्राइविंग सीखने का शौक है और आप कम दाम में ड्राइविंग सीखने के साथ-साथ गवर्नमेंट सर्टिफिकेट भी चाहते है तो आईटीआई आपको अपॉर्चुनिटी दे रहा है। गवर्नमेंट आईटीआई पांडु नगर में मात्र 50 रूपए महीने में 3 महीने वाले कोर्स में आपको ड्राइविंग सिखाई जाएगी। ड्राइविंग में सीखने के लिए आपको 31 जनवरी तक आईटीआई पांडु नगर से फॉर्म खरीद कर सबमिट करना होगा। 3 महीने के इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस होना कंपलसरी है। आईटीआई में टाटा के इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (ईवी), छोटा हाथी और बोलेरो से आपको ड्राइविंग सिखाई जाएगी। हालांकि आमतौर पर ड्राइविंग को डबल पैडल वाले व्हीकल से दिखाया जाता है लेकिन यहां पर सीखने के लिए मौजूद तीनों व्हीकल बिना डबल पैडल के हैं।
थ्योरी, प्रैक्टिकल और एग्जाम
आईटीआई में चलने वाले कर और ट्रक ड्राइविंग कोर्स में केवल आपको ड्राइविंग ही नहीं सिखाई जाएगी बल्कि व्हीकल के बारे में बहुत कुछ बताया जाएगा। 3 महीने की पढ़ाई के दौरान आपको सबसे पहले थ्योरी पढ़ाई जाएगी, जिसमें व्हीकल के इंजन, टायर, बॉडी और मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित जानकारी दी जाएगी। थ्योरी में वह सब चीजें पढ़ाई देगी जो कभी रास्ते में गाड़ी के खराब होने पर प्राइमरी हेल्प के लिए आवश्यक होती हैं।
कैंपस में किया जाएगा ट्रेंड
उदाहरण के तौर पर स्टेपनी चेंज करना, कूलेंट और तेल की टेस्टिंग करना। गाड़ी की बैटरी लगाना और निकालना, स्टेरिंग एडजस्टमेंट आदि शामिल है। थ्योरी के अलावा आईटीआई कैंपस में आपको व्हीकल चलाने के लिए ट्रेंड किया जाएगा। 3 महीने बाद एक एग्जाम लिया जाएगा, जिसमें पास होने वाले स्टूडेंट्स को आईटीआई सर्टिफिकेट देगा। इस सर्टिफिकेट का यूज आप गवर्नमेंट सेक्टर में निकलने वाली ड्राइवर पोस्ट के लिए कर सकते हैैं।
3 महीने के इस कोर्स में आपके प्रति महीने 50 रुपए फीस देनी होगी। इसके अलावा एग्जाम के समय 50 रुपए एग्जाम फीस भी पड़ेगी। आवेदन के लिए दिए जा रहे फॉर्म की फीस 250 रुपए है। एडमिशन के समय 300 रुपए काशन मनी के तौर पर लिए जाएंगे, जिसको कोर्स खत्म होने के बाद स्टूडेंट को खाते में वापस किया जाएगा।