यूएस ओपन मे भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस की जोड़ी वुमन्‍स डबल्‍स के फाइनल में पहुंच गईं हैं। गुरुवार को हुए मुकाबले में इस जोड़ी ने सारा इरानी और फ्लेविया पेनेट्टा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4 6-1 से हरा दिया। वहीं मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के फाइनल में भारत के ही लिएंडर पेस और स्विटजरलैंड के हिंगिस ने रोहन बोपन्ना और युआंग जान छान को सीधे सेटों में हराकर इंट्री कर ली है। खास बात यह है कि इस साल पेस-हिंगिस ने मिक्सड डबल्स खिताब जीता था। वहीं सानिया-हिंगिस ने भी विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था।


पहले सेट में मुकाबला कड़ासानिया और हिंगिस की इस जोड़ी को पहले सेट में इटालियन पेयर से कड़ी चुनौती मिली। बाद में लय में आने के बाद कोर्ट पर इस जोड़ी ने शानदार परफार्मेस दिखाया। यह मैच एक घंटा 17 मिनट चला। दूसरा सेट इस जोड़ी ने महज 28 मिनट में जीत लिया। सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने इतालवी जोड़ी फ्लाविया पनेटा और सारा ईरानी को 6-4, 6-1 से सीधे सेटों में हराया। वुमन्स डबल्स की इस टॉप पेयर ने सेमीफाइल में पहुंचने के लिए मंगलवार को चीन-ताइवान के पेयर हाओ चिंग और युंग जेन चान को 7-6, 6-1 से हराया था। अब यूएस वुमन्स डबल्स का खिताब जीतने से यह जोड़ी महज एक कदम की दूरी पर है। पेस-हिंगिस की कामयाबी
सेमीफाइनल मुकाबले में पेस-मार्टिना ने भारत के रोहन बोपन्ना और चीन ताइपे की युआंग जान छान को सीधे सेटों में हराया। पहला सेट पेस-हिंगिस ने 6-2 से जीता लेकिन, दूसरे सेट में मुकाबला बेहद कड़ा रहा है। दूसरे सेट में एक समय दोनों जोड़ियां 3-3 से बराबर थी। उसके बाद फिर 5-5 पर भी बराबरी हुई। लेकिन आखिरी में  पेस-हिंगिस ने मैच 6-2, 7-5 से जीता।

Posted By: Inextlive