सिस्टम में 'लीकेज' से शहर प्यासा
-बैराज लाइन में लीकेज के चलते बंद रहा एक चौथाई शहर का पानी, लो प्रेशर से बमुश्किल मिला पानी
-खरीद कर लोगों ने पिया पानी, लीकेज मरम्मत शुरू, 3 लीकेज बनाने में लग सकता है 2 दिन का वक्तKANPUR: जब व्यवस्था में भ्रष्टाचार का 'लीकेज' आए जाए तो किसी योजना का सफल होना बेहद मुश्किल हो जाता है। कुछ यही हाल घर-घर नल से पानी पहुंचाने के लिए शुरू की गई जेएनएनयूआरम योजना का है। एक महीने बाद फिर से सिटी की दस लाख आबादी के लिए पेयजल संकट खड़ा हो गया है। लीकेज के दूसरे दिन भी छह करोड़ लीटर वाटर सप्लाई पूरी तरह बंद रही। इससे सिटी के एक चौथाई एरिया में पानी नहीं पहुंचा। जबकि कई मोहल्लों में बेहद लो प्रेशर से वाटर सप्लाई हो पाई। कंपनीबाग से रावतपुर के बीच तीन जगह और बड़ा चौराहा डाकघर के पास लीकेज होने से लाइन को बंद करना पड़ा। जल निगम ने सैटरडे को लीकेज बनाने का काम शुरू कर दिया। जल निगम अधिकारियों का दावा है कि संडे शाम तक सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी।
बार-बार वहीं पर लीकेज क्यों?कंपनीबाग से रावतपुर के बीच फिर उन्हीं ज्वाइंट पर लीकेज हुआ है, जहां 1 महीने पहले हुआ था। कई बार एक ही जगह पर लीकेज होने से घटिया लीकेज बनाने को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। जेएनएनयूआरएम योजना शुरू होने के बाद दावा किया गया था कि बैराज से 40 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई की जाएगी। लेकिन, घटिया वाटर लाइन की वजह से बमुश्किल छह करोड़ लीटर पानी ही मिल पा रहा है। उसमें आए दिन लीकेज होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
--------------- सीएम से हुई शिकायत बार-बार लीकेज होने से पार्षद नवीन पंडित ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की कंप्लेन की है। लेटर लिखकर जानकारी दी है कि घटिया पाइप डालने वालों अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं वाटर सप्लाई बंद होने से लोगों ने वाटर एटीएम और पानी के कैंपर खरीद कर पानी पिया। जलकल ने कई एरियाज में पानी के टैंकर भेजे तो कई लोगों ने पड़ोस में लगे सबमर्सिबल से पानी लेकर काम चलाया। ---------- इन इलाकों में वाटर सप्लाई बंद फूलबाग, शिवाला, बिरहाना रोड, कमला टावर, तारघर, चौक सर्राफा, जनरलगंज, चटाई मोहाल, बर्रा, विश्वबैंक, रावतपुर, कुरसवां, जनरलगंज, साकेत नगर, इटावा बाजार, गोविंद नगर, साकेत नगर, काकादेव, विजय नगर, दादा नगर, शास्त्री चौक समेत अन्य दर्जनों मोहल्ले। ------------ इन एरियाज में भेजे गए वाटर टैंकर-बर्रा, विश्वबैंक, गोविंद नगर, इटावा बाजार, दादा नगर, कुरसवां, शिवाला व अन्य एरियाज।
------------ तीन जगहों पर लीकेज हैं। बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। संडे तक वाटर सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी। -शमीम अख्तर, परियोजना प्रबंधक, जल निगम।