गुरुवार सुबह रेलबाजार स्थिति एक एक घर में लीकेज सिलेंडर से आग लग गई. हादसे में गर्भवती महिला समेत एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है.


कानपुर (ब्यूरो) कमेला पुराना स्लाटर हाउस के रहने वाले राजू घोड़े के काठ की पालिश का काम करते हैं। राजू ने बताया कि गुरुवार सुबह चाय बनाने को गैस का चूल्हा जलाने को जैसे ही माचिस जलाई, सिलेंडर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से राजू के साथ ही उनके पास मौजूद नौ साल का बेटा अफ्फान, पांच साल का अहमद झुलस गए। चीख पुकार सुन बचाने दौड़ी गर्भवती पत्नी हिना भी झुलस गई। शोर सुनकर जब तक लोग पहुंचते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बगल में रहने वाले बहनोई निजाम भी आ गए। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Posted By: Inextlive