रावतपुर में लीकेज, 10 लाख लोगों को नहीं मिला पानी
-रावतपुर तिराहे पर पाइप लाइन में लीकेज से जलमग्न हुआ क्षेत्र
-06 दिन बाद शुरू हुई थी सप्लाई, स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश KANPUR (7 Oct): 6 दिन बाद शुरू हुई गंगा बैराज से वाटर सप्लाई फिर से बंद हो गई है। रावतपुर तिराहे पर लीकेज से जीआरपी फीडर लाइन को बंद करना पड़ा। इससे एक बार फिर कानपुर की 10 लाख आबादी को पानी मिलना बंद हो गया है। अचानक हुए लीकेज से रावतपुर तिराहे पर पानी भर गया और जाम लगने लगा। पानी भरने से परेशान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर हंगामा किया। हरकत में आए मेट्रो के अधिकारियों ने पहले जलकल की लाइन को बंद कराया, लेकिन प्रेशर कम नहीं हुआ इसके बार जल निगम से संपर्क कर लाइन को बंद कराया गया। लीकेज बनाने का काम शुरूजल निगम अधीक्षण अभियंता रामशरण पाल के मुताबिक सुबह ही गंगा बैराज से लाइन को शुरू किया गया था। लेकिन अचानक रावतपुर तिराहे पर लीकेज से वाटर सप्लाई को बंद करना पड़ा है। लीकेज बनाने के लिए खुदाई शुरू कर दी गई है। लीकेज कैसे हुआ ये तो खुदाई के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं कानपुर मेट्रो के पीआरओ पंचानन मिश्रा के मुताबिक मेट्रो वर्क की वजह से लीकेज नहीं हुआ है। जल निगम की मदद के लिए टैंकर और पंप भिजवाया गया है।
लो प्रेशर से िमलेगा पानी 6 दिन पहले रावतपुर और कंपनीबाग के बीच 3 लीकेज और एक बड़ा चौराहा पर हो गया था। बड़ा चौराहा पर लीकेज को ठीक कर वेडनसडे मॉर्निग ही सप्लाई शुरू की गई थी। वहीं अब फिर से लोगों को लो प्रेशर से वाटर सप्लाई होगी। इन इलाकों में वाटर सप्लाई बंद फूलबाग, शिवाला, बिरहाना रोड, कमला टावर, तारघर, चौक सर्राफा, जनरलगंज, चटाई मोहाल, बर्रा, विश्वबैंक, रावतपुर, कुरसवां, जनरलगंज, साकेत नगर, इटावा बाजार, गोविंद नगर, साकेत नगर, काकादेव, दादा नगर, शास्त्री चौक समेत अन्य दर्जनों मोहल्ले।