वेस्टर्न कल्चर का प्रचार-प्रसार अधिक होने पर वेदांत स्वामी प्रभुपाद जी ने न्यूयॉर्क अमेरिका में श्रीमद्भागवतगीता एवं श्रीमद्भागवत का प्रचार प्रसार किया. जब विदेश में इंडियन का कल्चर का प्रसार होगा तब हम भी उसे अपनाएंगे यही उनका लक्ष्य था. उन्होने कहा कि एक लीडर में कभी असुरक्षा का का अहसास नहीं होना चाहिए यदि वह ऐसा करेगा तो पूरी टीम निराशा के चक्र में फस जाएगी. यह बात मुख्य वक्ता इस्कान से आए अंकुर गंगवार ने कही. वे वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित 'श्रीमद्भागवत गीत से नेतृत्तव प्रबंधनÓ सेमिनार में बोल रहे थे.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 21 Apr 2022 12:00 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) नवोदय विद्यालय के शिक्षाविद अनिल गुप्ता ने कहा कि किसी संस्था में यदि नेतृत्वकर्ता पक्षपात करता है तो वह संस्था एवं वह घर टूट जाता है। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ। मनोज अवस्थी ने परिचय कराया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ। विपिन चंद्र कौशिक, डॉ। दिलीप गुप्ता, डॉ। बी के दीक्षित, डॉ। संजीव शुक्ला, डॉ। भरत सिद्धार्थ, डॉ। अभिषेक, डॉ। रश्मि गुप्ता,डॉ। ओमप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive