बिजली बचत के गुर राष्ट्रपति से सीखिए...
अपने देशवासियों को बिजली बचत की सीख देने के बजाए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली मियॉंग बैक पहले ख़ुद इस पर अमल कर रहे हैं।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने सर्दियों के दौरान ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में थर्मोस्टैट बंद कर दिया है जिससे तापमान नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि वे थर्मोस्टेट के बजाए थर्मल यानी गर्म अंतर्वस्त्र पहन रहे हैं। ये बातें उन्होंने अपने नियमित रेडियो प्रसारण में बताईं। उन्होंने बताया कि शुरु-शुरु में गर्म अंतर्वस्त्र पहनना थोड़ा असहज लगा था लेकिन धीरे-धीरे उन्हें आदत पड़ गई।अपने कड़क रवैये के लिए पहचाने जाने वाले राष्ट्रपति ली मियॉंग बैक को बुलडोज़र के नाम से जाना जाता है। राष्ट्रपति ने कहा है कि बिजली कटौती से बचने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग करना होगा।दक्षिण कोरिया में सितंबर में तापमान बढ़ने के कारण बिजली की खपत भी काफ़ी बढ़ गई थी। इस कारण लाखों दक्षिण कोरियाई लोगों को ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा था।
सरकार ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, नौकरशाहों और नागरिकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वे बिजली की खपत कम करें क्योंकि सर्दियों में ऊर्जा की कमी रहेगी। बड़ी कंपनियों को बिजली खपत 10 फ़ीसदी कम करने के लिए कहा गया है।