बंदरों से निजात के लिए लंगूर का कटआउट
कानपुर (ब्यूरो) किसी भी कमरे को खाली देख वहां जाकर दस्तावेजों को फाड़ देना, पुलिस कमिश्नर ऑफिस में खड़े वाहनों विशेषकर दोपहिया वाहनों की गद्दी फाड़ देना रोज की समस्या है। इसके अलावा विरोध करने पर बंदर हमलावर हो जाते हैं। पिछले दिनों जब नया पुलिस आयुक्त कार्यालय बन रहा था तो बाहर सौंदर्यीकरण के लिए मंहगी लाइट लगाई गई थी, लेकिन इनके लगने के चंद घंटों बाद ही बंदरों की फौज ने उन्हें उखाड़ फेंक दिया था। सौंदर्यीकरण के लिए लगाए जाने वाले फूल के पौधों को भी बंदर नष्ट कर देते हैं। ऐसे में बंदरों की समस्या से निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने लंगूर की फोटो पेड़ों पर टांगने का फैसला किया है। सभी पेड़ों पर लंगूर की कटआउट लटका दिए गए हैैं। गौरतलब है कि लाल मुंह वाला बंदर लंगूर से डरता है और उन्हें देखकर दूर हो जाता है।