दुर्दांत दुबे की दबंगई के दम पर कब्जाई करोड़ों की जमीन
कानपुर (सुधीर मिश्रा) बिकरू कांड के बाद पुलिस ने विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया था। वहीं, उसके रिश्तेदार, मददगार और दोस्तों पर कड़ी कार्रवाई की थी। विकास, उसके दोस्तों और रिश्तेदारों की नगर और कानपुर देहात में स्थित करीब 45 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। घटना को दो साल बीत चुके हैं। दो साल बाद अब विकास के एक और दोस्त की शिकायत की गई है। शिकायत करने वाले ने गैंग चार्ट व मुकदमों के दस्तावेज भी शिकायत पत्र के साथ दिए हैं। इसमें कहा गया है कि दीपू शुक्ला 2004 में विकास दुबे, उसके भाई दीपू दुबे और गिरवर ङ्क्षसह के साथ गैंगस्टर रहा था।
12 करोड़ की सरकारी जमीन
दीपू शुक्ला और उसके भाई लाली ने कल्याणपुर खुर्द में करीब 12 करोड़ रुपये की सरकारी तालाब की जमीन पर विकास की मदद से कब्जा कर वहां बाजार बनवाया। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र मकसूदाबाद, नौरंगाबाद, मसवानपुर, मिर्जापुर, कल्याणपुर कला और गूबा गार्डेन में लोगों की जमीनों पर भी कब्जा किया गया।
नौ गंभीर मुकदमों में आरोपी
दीपू की विकास के साथ जमीनों की खरीद फरोख्त में बराबर की साझेदारी थी। वहीं, मुकदमों में भी वह बराबर का साझेदार था। हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती जैसे नौ गंभीर मुकदमों की हिस्ट्रीशीट के आधार पर वह विकास के साथ गैंगस्टर घोषित किया गया था।
- अनुराज जैन, एसडीएम सदर