डबका नाला पर सीवरेज पंङ्क्षपग स्टेशन बनाने के लिए कैंट बोर्ड ने ट्यूजडे को हुई बैठक में नगर निगम को मंजूरी दे दी है. कैंट बोर्ड की ट्यूजडे को हुई बैठक में सीवरेज पंपिंग स्टेशन बनाने के लिए अपनी जमीन देने का निर्णय लिया गया है. डबका नाला के पास ही नगर निगम सीवेज पंङ्क्षपग स्टेशन बनाएगा. जाजमऊ की टेनरियों से आने वाला गंदा पानी इसके माध्यम से आगे भेजा जाएगा. इसके साथ ही सरसैया घाट पर अवैध रूप से लग रही फूलमंडी को भी हटाए जाने का निर्णय लिया गया.


कानपुर (ब्यूरो) कैंट बोर्ड की बैठक में डबका नाला पर सीवेज पंपिंग स्टेशन बनाने के लिए जमीन देने के साथ कई डेवलपमेंट वक्र्स को मंजूरी दे दी गई है। कैंट बोर्ड के नामित सदस्य लखन लाल ओमर ने रेलबाजार के रामलीला मैदान में हाल, कमरे, शौचालय, बाथरूम और किचन बनाने का प्रपोजल दिया। सांसद निधि से यह निर्माण होगा। रामलीला मैदान बी-4 जमीन है ऐसे में इसका भू प्रयोग परिवर्तित करने के लिए सरकार को प्रपोजल भेजने पर सहमति बनी। सरसैया घाट की फूलमंडी हटेगी


बीआई बाजार स्थित गल्र्स स्कूल की मरम्मत के टेंडर 48 लाख रुपये से 12 लाख रुपये बच गया था। बची हुई धनराशि से यहां स्टाफ रूम, स्टोर, बरामदा बनाने को मंजूरी दी गई। सरसैया घाट पर अवैध रूप से लग रही फूलमंडी को 31 मार्च 2023 से पहले हटाने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड बैठक में ब्रिगेडियर नंदा कुमार के, सीईओ अनुज गोयल, विधायक मो। हसन रूमी उपस्थित रहे। यह भी वर्क किए जाएंगे- डिफेंस कालोनी शांतिनगर के पास बचा हुआ फुटपाथ का कार्य 1.60 लाख रुपए से पूरा किया जाएगा- 1.35 लाख रुपये से थर्मो प्लास्टिक पेंट कराया जाएगा। 56 लाख रुपए से पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा

- 32 लाख से तीन फाउंटेन लगाए जाएंगे। इन दोनों कार्यों के लिए पार्क और स्थान का चयन किया जाएगा। - कूड़ा डिब्बा उठाने के लिए जेम पोर्टल से एक गाड़ी खरीदने का निर्णय बैठक में लिया गया है।

एक नजर में- 56 लाख रुपये से पार्कों का ब्यूटीफिकेशन- 32 लाख से तीन फाउंटेन लगाए जाएंगे - 1.35 लाख रुपये से थर्मो प्लास्टिक पेंट - 12 लाख से गल्र्स कॉलेज में स्टोर, स्टॉफ रूम समेत अन्य कार्य होंगे

Posted By: Inextlive