इलेक्ट्रिक बस स्टेशन का रास्ता क्लियर
-केडीए ने चेकेरी में चिन्हित जमीन की रजिस्ट्री रोडवेज के नाम की, 47 करोड़ में हुआ सौदा, नेक्स्ट वीक मिल जाएगा कब्जा
KANPUR: सिटी में इलेक्ट्रिक बस स्टेशन खुलने का रास्ता साफ हो गया है। थर्सडे को केडीए ने 47 करोड़ में इलेक्ट्रिक बस स्टेशन के लिए जमीन यूपीएसआरटीसी(रोडवेज) को दे दी है। अहिरवां स्थित 20,235 स्क्वॉयर मीटर इस जमीन की रजिस्ट्री भी थर्सडे को केडीए ने कर दी है। नेक्स्ट वीक तक रोडवेज को जमीन का कब्जा भी मिल जाने की उम्मीद है। पॉल्यूशन से िमलेगी राहतदरअसल जबरदस्त एयर पॉल्यूशन की वजह से शासन ने सिटी में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का डिसीजन किया है। कानपुर में फिलहाल 100 इलेक्ट्रिक बस चलनी हैं। शासन ने इसके लिए बजट भी जारी कर दिया है। इन बसेज को चलाने की जिम्मेदारी रोडवेज को दी गई है। रोडवेज ऑफिसर्स ने इलेक्ट्रिक बस डिपो व चार्जिग स्टेशन बनाने के लिए अहिरवां में केडीए की 20 हजार स्क्वॉयर मीटर से अधिक जमीन चुनी है। पर केडीए ने जमीन फ्री में देने की बजाए इसकी कीमत 47 करोड़ रुपए जमा करने को कहा। इस पर मामला अटक गया था। थर्सडे को मामला हल हो गया। रोडवेज के 47 करोड़ रुपए जमा करने पर केडीए ने जमीन की रजिस्ट्री कर दी। रजिस्ट्री के दौरान केडीए के एक्सईएन बल्क सेल आशु मित्तल और यूपीएसआरटीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी राधेकृष्ण मौजूद रहे।
--------------- 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं कानपुर शहर में 20 हजार वर्गमीटर जमीन पर बनेगा डिपो व चार्जिग स्टेशन 47 करोड़ रुपए में केडीए ने रोडवेज के नाम की जमीन 7 दिन के अंदर रोडवेज को जमीन पर मिल जाएगा कब्जा