साउथ सिटी में मौसम बदलने के साथ ही चोरी की वारदातें बढ़ रही है. चोर लगातार सूने घरों को निशाना बनाकर वारदातें कर रहे है. इस बार नौबस्ता के केडीए कॉलोनी निवासी जितेंद्र सिंह के घर के घर को चोरों ने निशाना बनाया. जेवर व नगद समेत लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.


कानपुर (ब्यूरो) जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वे बजाज आटो फाइनेंस में कलेक्शन एजेंट हैं। मेन गेट का ताला तोडक़र भीतर दाखिल हुए चोरों ने नकदी समेत करीब दो लाख के जेवरात पार कर दिए। वारदात के वक्त वह परिवार संग दशहरे के त्योहार पर पैतृक गांव घाटमपुर स्थित मिर्जापुर गए हुए थे। सैटरडे सुबह पत्नी गुडिय़ा, बेटे रीतेश व सौभाग्य के साथ वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर गए तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोडक़र 25 हजार कैश और करीब पौने दो लाख रुपए कीमत के जेवरात पार दिए। चोरों की फुटेज पड़ोसी रामकांत के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive