पनकी पावर हाउस के बॉयलर से गिरकर मजदूर की मौत
कानपुर (ब्यूरो)। पनकी थाना क्षेत्र के पावर हाउस में निर्माणाधीन बॉयलर पर काम कर रहा मजदूर गिर गया। काफी ऊंचाई से गिरने की वजह से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर काम कर रहे सैकड़ों मजदूर मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज निवासी अफसर अली कानपुर पनकी थाना स्थित पावर हाउस में बन रहे निर्माणाधीन बॉयलर में काम कर रहा था। लगभग 100 फीट की ऊंचाई से अफसर अली काम करते वक्त गिर गया।
हाईटेक इंजीनियर कंपनी में काम कर रहा था मृतकहाइटेक इंजीनियर कंपनी में काम करने वाले मृतक अफसर अली के परिजनों को सूचना दी गई। वही परिजनों को सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। देर शाम परिवार के लोग भी कानपुर पहुंच गए,।
सिक्योरिटी बेल्ट तो लगी थी लेकिन रस्सी नहीं बंधी थी
साथ में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि अफसर अली 100 फीट की हाइट पर काम करते वक्त सुरक्षा बेल्ट तो लगा रखी थी लेकिन रस्सी नहीं बांधी थी। जिसकी वजह से पैर फिसलने से नीचे गिर गया और मौत हो गई। किसकी लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई इसकी जांच पुलिस करने में जुटी है।