- माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में शुरू हुई कोविड-19 की जांच, कमिश्नर, डीएम की मौजूदगी में लैब का शुभारंभ

Kanpur(13 April):

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मंडे से कोरोना वायरस की जांच शुरू हो गई। लैब का इनॉग्रेशन कमिश्नर सुधीर एम बोबडे और डीएम डॉ। ब्रह्मादेव राम तिवारी ने किया। कमिश्नर ने जानकारी दी कि इस लैब में कानपुर मंडल समेत आसपास के 14 जिलों से आने वाले कोविड-19 के सैंपल की जांच की जा सकेगी। लैब में दो आरटी पीसीआर मशीनें लगाई गई हैं। जल्द ही एक और मशीन हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से बायो सेफ्टी के साथ दी जाएगी।

45 सैंपल की जांच

पहले दिन लैब में 45 सैंपलों की जांच की गई। लैब शुरू होने से जांच के नतीजे 6 से 7 घंटे में ही पता चल जाएंगे। इसके अलावा, अब कानपुर के सभी हॉटस्पॉट एरियाज में संदिग्ध लोगों की जांच की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। वहीं मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डॉ। आरती लालचंदानी ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए कोई यूजर चार्ज नहीं है। लैब के इनाग्रेशन के वक्त पर एसआईसी डॉ.आरके मौर्या, सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला, डॉ.अवधेश कुमार, माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ। सुरैया अंसारी, डॉ। मधु यादव, डॉ। विकास मिश्रा, डॉ। विकाश कटियार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लैब के लिए प्रोटेक्शन किट दिए

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 लैब के इनाग्रेशन के साथ डीएम डॉ। ब्रह्मादेव राम तिवारी ने माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ। सुरैया को 110 पीपीई किट दिए। डीएम ने बताया कि यह प्रोटेक्शन किट कानपुर इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलॉजी की तरफ से डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए डोनेट किए गए हैं। वहीं सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ल ने बताया कि एलएलआर हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के ट्रीटमेंट के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक और जांच मशीन दी जाएगी। इसके अलावा एक लॉड्री प्लांट भी दिया जा रहा है। बाइपेप मशीन और मल्टी पैरा मानीटर भी दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive