केवीएम कॉलेज की स्टूडेंट्स को मिलेंगे स्टार्टअप के टिप्स
कानपुर (ब्यूरो) डा। अनिल ने उद्यमिता शुरू करने के लिए सरकारी सहायता की जानकारी दी। इसके बाद 25 छात्राओं का चयन गृह सज्जा व कृत्रिम आभूषण का स्टार्टअप शुरू कराने में प्रशिक्षण देने के लिए किया गया। प्राचार्या डा। पूनम विज ने बताया कि कालेज में कौशल विकास से संबंधित छह दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ है। स्टूडेंट्स को स्टार्टअप तकनीकी और उद्यमिता के बारे में जानकारी दी जाएगी।
'भारत टेकÓ की जानका दी
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर महिला ङ्क्षवग की अध्यक्ष सरिता बहाव, विवि के इंस्टीट््यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट के डा। प्रशांत त्रिवेदी ने भी व्याख्यान दिया। इसके बाद गूगल को टक्कर देने वाला सर्च इंजन 'भारत टेकÓ बनाने वाले छात्र तुषार ने अपने सर्च इंजन की जानकारी दी। छात्राओं ने उसे गूगल की तरह इस्तेमाल करके भी देखा। इस दौरान डा। अनुपमा कुमारी, डा। शोभिता पांडेय, निक्की वेदी, डा। मृदुला शुक्ला, डा। निशा पाठक आदि रहे।