सोपान आश्रम में तीन दिवसीय भौतकी कार्यशाला का समापन गुरुवार को किया गया. डीआईओएस की सहायता से हुई कार्यशाला में माध्यमिक और एडेड स्कूलों के टीचर्स शामिल हुए. यह कार्यशाला पीजीटी फिजिक्स टीचर्स के लिए कराई गई. कोलकाता से आए 82 वर्षीय डॉ. बीएन दास ने खेल खेल में टीचर्स के अंदर प्रयोग का जज्बा पैदा किया. डॉ. दास ने प्लवन के नियम घनत्व प्रकाशिकी परलेक्स आदि को बड़े ही रोचक और लो कॉस्ट प्रयोग के द्वारा समझाया.


कानपुर (ब्यूरो) इस दौरान विख्यात भौतिकविद पद्मश्री डॉ। एचसी वर्मा ने भी टीचर्स को फिजिक्स का मूल मंत्र दिया। टीचर्स ने कार्यशाला से प्रेरणा ली और सोपान आश्रम की प्रयोगशालाओं को देखा। संचालन अमित कुमार बाजपेई ने किया।

Posted By: Inextlive