हम कहीं भी फंसते हैं या कभी कुछ समझ नहीं आ रहा होता है तो झट से गूगल कर लेते हैं. Google हमें किसी के बारे में कुछ भी कभी भी बता देता है. जो इतना कुछ बताता है क्या आप उसके बारे में नहीं जानना चाहेंगे.

1-Google एक रिसर्च प्रोजेक्ट की तरह स्टार्ट हुआ था। जिसे Ph.D कैडिडेट्स 24 साल के Larry Page और 23 साल के Sergey Brin ने Stanford ने बनाया था।

2-गलती से पड़ गया google का नाम। इसके फॉउंडर्स इसका नाम रखना तो चाहते थे googol, जिसका मतलब होता है नंबर 1 और उसके पीछे सौ जीरोज पर गलत स्पेलिंग की वजह से इसका नाम पड़ा गया google। Googol वर्ड कंपनी से लोगों तक ये मेसेज पहुंचाना चाहती थी कि इसी वर्ड के मीनिंग की तरह googol यूजर्स इसे यूज करके इंटरनेट पर अवेलेबल ढ़ेर सारी इंफार्मेशन ले सकेगें।  
3-"Did you mean " फीचर इंट्रोड्टूज करते ही गूगल पर पर लोग टूट पड़े और गूगल का ट्रैफिक डबल हो गया।


4- Google काफी डॉग फ्रेंडली है और डॉग फ्रेंडली है। ये फोटो उस डॉग की है जिसे Urs Holzle, senior VP operations and Google अपने साथ ऑफिस लेकर आते थे। यहां पर लेस सीनियर स्टॉफ के लोग भी अपने डॉग्स को अपने साथ ला सकते थे।
5-Google की सबसे पहली tweet post थी ये। ये पोस्ट फरवरी 2009 में किया गया था। इसका मतलब है "I'm feeling lucky"


6-Google अपने शुऱुआती दौर में गूगल हेडक्वार्टर्स के आसपास उगी घास को कटवाने के लिए केलिफोरनिया ग्रेजिंग नाम की कंपनी से 200 गोट्स को रेंट पर लेता था।
7- Google का फर्सट डाटा सेंटर गूगल के फाउंडर लैरी पेज का डॉम रूम था।

8- Google के होमपेज पर अकसर हमें किसी ना किसी की एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करता google doodle  दिखाई देता है। पर सबसे पहला गूगल डूडल डिजाइन किया गया था यूजर्स को मेसेज देने के लिए गूगल का स्टॉफ ऑफिस में नहीं है और इसीलिए वो सर्वर क्रैश जैसी किसी भी टेकनिकल प्रोबलम्स को फिक्स नहीं कर पाएगा।

Posted By: Inextlive