सुलझ गई रहस्यमयी महिला की गुत्थी !
ऐसी खबरें आई थीं कि वे एक मनोरंजन पार्क के उदघाटन के मौके पर अपनी पत्नी कॉमरेड री सोल-जू के साथ पहुंचे थे। पिछले कुछ हफ्तों में किम के निजी जीवन को लेकर खूब कयास लगाए जा रहे थे जब उन्हें एक अपरिचित महिला के साथ कई कार्यक्रमों में देखा गया।
किम जोंग-उन ने पिछले साल अपने पिता की मृत्यु के बाद देश के नेता की जिम्मेदारी सँभाली थी। री का उल्लेख करते हुए उत्तर कोरिया के रेडियो ने बुधवार को आठ मिनट की रिपोर्ट प्रसारित की थी।रहस्यमयी महिलारी सोल-जू नाम की उत्तर कोरिया में एक गायिका हैं लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि यही किम की पत्नी हैं। और न ही सरकारी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है इन लोगों ने शादी कब की है।माना जा रहा है कि री ही वो रहस्यमयी महिला हैं जिन्हें हाल के दिनों में कई कार्यक्रमों में किम के साथ देखा गया। उनकी पश्चिमी शैली की वेश-भूषा और केश सज्जा देखकर लोग ये कयास भी लगाते हैं कि ये उनकी अल्पकालीन यूरोपीय शिक्षा का प्रभाव है।
संगीत कार्यक्रमइस महिला को उस संगीत कार्यक्रम में भी किम के साथ देखा गया जो उनके दादा की अठारहवीं बरसी पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद मीडिया में जो तस्वीरें जारी की गईं उनमें डिज़नी कार्टून के दो किरदार मिकी और मिनी माउस के अलावा उत्तर कोरिया के कई पॉप गायक और डांसर दिखाए गए थे।
दक्षिण कोरियाई मीडिया ने इससे पहले कयास लगाए थे कि ये महिला एक अन्य गायिका ह्योन सॉन्ग वोल है। पत्नी के साथ दिखने के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि वो अपने पिता की सख्त छवि की तुलना में ज्यादा अनौपचारिक रूप में दिखना चाहते हों।ऐसा माना जा रहा है कि किम ने री से साल 2009 में शादी की थी और अगले साल उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। ये बात दक्षिण कोरियाई अखबार कोरिया टाइम्स में विश्लेषक च्योंग स्योंग-चांग ने कही है।उन्होंने कहा, “उत्तर कोरिया के नेता स्वर्गीय किम जोंग द्वितीय ने अपने सबसे छोटे बेटे की शादी साल 2008 में तब की थी जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.” उनके मुताबिक री विज्ञान की विद्यार्थी रही हैं और उच्चवर्गीय परिवार से आती हैं। उनके पिता प्रोफेसर हैं और माँ एक डॉक्टर हैं।