लखनऊ में मिली कानपुर से किडनैप की गई किशोरी
- लड्डू खिलाकर नशीला पदार्थ सुंघाकर किडनैप करने का आरोप
- सीसीटीवी में नहीं मिले साक्ष्य पुलिस कर रही है मामले की जांच kanpur : शहर में एक बार फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है। चकेरी के जाजमऊ में रहने वाली 13 साल की बच्ची को लड्डू खिलाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया। बच्ची को आरोपी महिला ने लखनऊ की बस में बिठा दिया। जब बच्ची की मां ने उसे नहीं पाया, तो पुलिस से संपर्क कर तहरीर दी। जिसके कुछ ही घंटों बाद नाटकीय तरीके से बच्ची कानपुर पहुंच गई। बच्ची के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है। बच्ची के घर से बस अड्डे तक लगे सीसीटीवी भी चेक किए गए लेकिन कहीं फुटेज नहीं मिली। सुबह चार बजे गुम हो गई थी बच्चीबच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी देर रात खाना खाने के बाद उनके साथ सो गई थी। 8 जुलाई को सुबह चार बजे पड़ोस में रहने वाली महिला ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेच दिया। बच्ची की मां के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक उन्होंने बच्ची की तलाश की। न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इसी बीच लखनऊ से पुलिस का फोन उनके नंबर पर आया। बताया गया कि तुम्हारी बेटी को कोई व्यक्ति बेहोशी की हालत में ले जा रहा था। सूचना पर वे पुलिस के साथ आलमबाग पहुंची और बेटी को कब्जे में लिया।
पड़ोसियों पर लगाया आरोप महिला के मुताबिक उनकी बेटी ने जानकारी दी कि उसे पड़ोसियों ने बेच दिया था। किसी तरह से पुलिस ने उसे देख लिया और वह बच गई। पुलिस के मुताबिक वारदात संदिग्ध है, पूरे मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।