Kanpur: खराब मौसम की वजह से 15 जनवरी को विजिट कैंसिल होने के बाद चीफ मिनिस्टर का आज कानपुर आना पूरी तरह से तय है. प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम शहर में करीब करीब 3 घंटे तक रहेंगे. तैयारियों की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए दिन भर रिहर्सल का रिप्ले होता रहा.

संजय वन से चिडिय़ाघर तक
सीएम अखिलेश यादव की अगवानी को लेकर शहर के अफसर दिन भर संजय वन से लेकर चिडिय़ाघर तक का रास्ता नापते दिखे। 48 घंटे पहले तक तैयारियों को लेकर जितनी भी कवायद हुई, उनका दोबारा रिहर्सल किया गया। हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए जहां हैलीपैड को दोबारा से रेनोवेट किया गया। वहीं संजय वन से बाई रोड चिडिय़ाघर तक पहुंचने के लिए फ्लीट रिहर्सल भी हुआ। रूट का पैचवर्क और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया।

प्रोटोकॉल में बदलाव
सीएम विजिट से ठीक एक दिन पहले रॉयल बंगाल टाइगर गुड्डू की मौत की खबर सुनकर अफसरों के हाथ-पांव फूल गये। टाइगर के अंतिम संस्कार के दौरान जू समेत प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे। हालांकि, अबकी प्लान में थोड़ा बदलाव किया गया है। नए प्रोटोकॉल के हिसाब से सीएम सबसे पहले चिडिय़ाघर आएंगे। फिर यहां से बाई रोड कार से संजय वन स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान पहुंचेंगे। डीएम समीर वर्मा, एडीएम सिटी अविनाश सिंह व ट्रैफिक एसपी के साथ चिडिय़ाघर का बारीकी से इंस्पेक्शन किया। यहां एलन फॉरेस्ट ऑडिटोरियम के अलावा जू एनिमल्स के बाड़ों का बारीकी से जांच की गई।

मीडिया को दूर रखने का प्लान
सीएम को मीडिया से कहां मिलवाया जाएगा इस बारे में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन कुछ तय नहीं कर पा रहा है। फिलहाल, यह प्लान जरूर बना लिया गया है कि सीएम को मीडिया से दूर रखा जाएगा। इस मुद्दे पर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स ने जू अथॉरिटी को सख्त दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये हैं।

 
सीएम प्रोटोकॉल -

12.30 बजे : लखनऊ से कानपुर रवानगी
12.50 बजे : हैलीपैड-एचबीटीआई अराइवल
12.55 बजे : हैलीपैड से बाई कार जू के लिए रवाना
1.00 बजे से 2 बजे तक : जू पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शरीक होंगे
2.05 बजे : जू से रवाना
2.25 बजे : कार से वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, संजय वन किदवईनगर   रवाना होंगे
2.30 बजे से 3.30 बजे : वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
3.36 बजे : वानिकी प्रशिक्षण संस्थान से कार से रवानगी
3.40 बजे : वानिकी प्रशिक्षण संस्थान के हैलीपैड पहुंचेंगे
3.45 बजे : हैलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना
शाम 4.05 बजे : लखनऊ पहुंच जाएंगे

Posted By: Inextlive