शहर में लूट और छिनैती करने वाले शातिर पुलिस के लिए मुसीबत बन गए हैैं. शातिर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैैं. बीते 24 घंटे में छह वारदातें हुईं. वारदात होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त पक्ष से मामले की जानकारी ली. इसके बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली गई. कुछ फुटेज में गाडिय़ां दिखीं तो कुछ में बदमाश. गाडिय़ों का नंबर मिलते ही पुलिस के चेहरे पर खुशी की लहर आ गई लेकिन जब इन नंबरों को ट्रेस कर बाइक मालिकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी बाइक चोरी हो चुकी है जिसकी एफआईआर फलां थाने में दर्ज है. इसके बाद तो विभाग में खलबली मच गई.

कानपुर (ब्यूरो) एसीपी बाबू पुरवा ऑफिस के सामने मंगलवार सुबह बाइक सवार लुटेरों ने एसीपी बाबूपुरवा कार्यालय के सामने गली में 55 साल की दीपा देवी की चेन लूट ली। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लुटेरों की फुटेज मिली। जिस बाइक से वारदात को अंजाम दिया गया, वह अलीगढ़ से चोरी की गई थी।

टहलने निकले थे रोडवेज कर्मी
बर्रा दो के आजाद कुटिया निवासी रोडवेज कर्मी राजेश कुमार यादव मंगलवार सुबह टहलने निकले थे। दारोगा चौराहे के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस वारदात में जो बाइक नंबर सामने आया, वह बाइक हाथरस से चोरी हुई है।

तमंचा लगाकर की लूट
कल्याणपुर स्थित आवास विकास-1 के सत्यम विहार निवासी अरविंद सिंह की बेटी आयुषी और पत्नी रश्मि के साथ मंगलवार स्कूटी से घर के लिए निकले। बगिया क्रॉसिंग रोड सब्जी मंडी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा लूट की। यह वारदात फतेहपुर से चोरी बाइक की गई थी।

फुटेज भेजे गए लैब
बीते 24 घंटे में जो वारदातें हुई हैैं। उनमें गाडिय़ां चोरी की पाई गई हैैं। पीडि़तों को पुलिस लाइन में बुलाकर शातिरों का स्केच बनवाया जा रहा है फुटेज लैब में भेजे गए हैैं। इन फुटेज के क्लियर होने के बाद बदमाशों की शक्ल साफ होकर सामने आ सकती है। जिससे शातिरों की पहचान करने में आसानी हो जाएगी।

दूसरे जिलों के शातिर
पुलिस अधिकारियों की माने तो पड़ोसी जिले के बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैैं। शातिर उन्हीं स्थानों पर वारदातें कर रहे हैैं, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैैं। दूसरी बात उन्नाव और फतेहपुर से सुबह निकलकर पूरे दिन शहर में लूट कर देर शाम वापस निकल जाते हैैं। इसके लिए पड़ोसी जिले की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। उनको गाड़ी और फुटेज के साथ दूसरी जानकारी भी साझा की गई है।
चार महीने की अनसुलझी वारदातें
- कल्याणपुर में छात्रा के साथ मोबाइल लूट
- चकेरी में युवती का पर्स छिनैती का मामला
- बर्रा निवासी छात्र से 55 हजार रुपये लूट
- गोविंद नगर सब्जी मंडी के पास हुई चेन लूट
- नौबस्ता में महिला से चेन और पर्स लूट
- किदवई नगर में अधिकारी की मां से चेन लूट
- काकादेव में महिला से चेन लूट
- नवाबगंज में चेन और मोबाइल लूट
- वीआईपी रोड पर पर्स छिनैती
-------------
वारदातों के खुलासे मेें लगी टीम को चोरी की बाइक से वारदातों के किए जाने की जानकारी मिली है। फुटेज से कुछ लाइन मिल सकती है। जल्द ही पुलिस इस गैैंग का पर्दाफाश करेगी।
विजय सिंह मीन, पुलिस कमिश्नर कानपुर कमिश्नरेट

Posted By: Inextlive