पुलिस के जवानों की ड्यूटी मनोभाव जीवन शैली सामाजिक सरोकार को समाज के सामने लाने को सृजन फाउंडेशन व यूपी पुलिस परिवार की संस्था वामा सारथी ने बुधवार को अनूठा प्रयास किया. लाजपत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के जीवन की चुनौतियों को संगीतमय अंदाज में पेश किया गया. कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ते को दिलचस्प अंदाज में पेश किया.


कानपुर (ब्यूरो) लखनऊ से आई म्यूजिकल टीम और गायकों ने खूब समां बांधा। गीत के माध्यम से पुलिस और पब्लिक के संबंधों को बताने की कोशिश की गई। वाराणसी से आए भोजपुरी फिल्म कलाकार और गायक प्रमोद तिवारी ने अपने एक्ट के जरिये कानपुर के एक आम पुलिसकर्मी के मनोभाव को रखा। सपना द्विवेदी और अफसाना समेत वामा सारथी के कलाकारों ने भी नृत्य और गीत के जरिये अपनी कला का परिचय दिया। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस जवानों, आम लोगों और छात्रों ने लुत्फ उठाया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रशांत कुमार, ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी, एडिशनल सीपी आनंद कुलकर्णी, केडीए वीसी अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive