केशवपुरम योजना हैंडओवर को मिलेंगे 10 करोड़
-आवास विकास 28 करोड़ रुपए देगा नगर निगम को, पहली किश्त अप्रैल में
-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया था आवास विकास की बदहाली का मुद्दा KANPUR: आवास विकास केशवपुरम योजना नगर निगम को जल्द हैंडओवर हो सकती है। इसके लिए कमिश्नर की अध्यक्षता में आवास विकास और नगर निगम अधिकारियों के बीच कई राउंड मीटिंग हो चुकी है। अप्रैल तक नगर निगम को 10 करोड़ रुपए आवास विकास से मिल जाएंगे, जिसके बाद हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने आवास विकास की बदहाली को लेकर मुहिम चलाई थी, जिसके बाद कमिश्नर ने हैंडओवर प्रॉसेस को पूरा करने के लिए दोनों ही विभागों को निर्देश दिए थे। नगर निगम को बजट मिलने से सालों से बदहाल पड़ी मसवानपुर रोड के बनने का भी रास्ता साफ हो जाएगा। 3 किश्तों में मिलेगा बजटनगर निगम ने हैंडओवर से पहले आवास विकास में विकास कार्य कराने के लिए 28 करोड़ 90 लाख रुपए का बजट मांगा है। केशवपुरम खस्ताहाल सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। आवास विकास के अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार के मुताबिक पूरे बजट को 3 किश्तों में देने पर सहमति बनी थी। इसकी पहली किश्त नगर निगम को 10 करोड़ रुपए हैंडओवर कर दी जाएगी। कमिश्नर डा। राज शेखर ने भी इसको लेकर अपनी सहमति दी थी। हालांकि मार्च में पहली किश्त देनी थी, लेकिन अब इसे अप्रैल में दिया जाएगा।