सिटी में पॉवर कट की समस्या को सॉल्व करने के लिए केस्को 29 नए फीडर बनाएगा. जिससे ओवरलोडिंग के कारण होने वाली पॉवर ट्रिपिंग की समस्या से कानपुराइट्स को छुटकारा मिलेगा. साथ ही डबल सप्लाई भी हो जाएगी. इससे ब्रेकडाउन होने पर दूसरे फीडर से जोडक़र जल्द पॉवर सप्लाई शुरू की जा सकेगी. फॉल्ट ठीक होने का इंतजार लोगों को नहीं करना पड़ेगा.

कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में पॉवर कट की समस्या को सॉल्व करने के लिए केस्को 29 नए फीडर बनाएगा। जिससे ओवरलोडिंग के कारण होने वाली पॉवर ट्रिपिंग की समस्या से कानपुराइट्स को छुटकारा मिलेगा। साथ ही डबल सप्लाई भी हो जाएगी। इससे ब्रेकडाउन होने पर दूसरे फीडर से जोडक़र जल्द पॉवर सप्लाई शुरू की जा सकेगी। फॉल्ट ठीक होने का इंतजार लोगों को नहीं करना पड़ेगा।

750 मेगावॉट के पार
इस वर्ष अप्रैल में गर्मी की वजह से पॉवर की डिमांड में जबरदस्त इजाफा हुआ है। केवल रेजीडेंशियल एरिया में पॉवर लोड 684 मेगावॉट तक पहुंच गया था। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया का लोड 70 मेगावॉट के पार पहुंच गया था। पॉवर की जबरदस्त डिमांड के कारण 33 व 11 केवी फीडर ओवरलोड हो गए। ट्रिपिंग की समस्या आम बात हो गई। एक-एक दिन ट्रिपिंग की संख्या 500 को पार गई। यही नहीं ब्रेकडाउन की लाइन लगी रही। जगह-जगह लाइनें टूटी। लोगों को लगातार घंटों पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा।

कम से कम ट्रिपिंग
इस समस्या के हल के लिए केस्को ने 29 नए फीडर बनाने की तैयारी शुरू की है। जिससे ओवरलोडिंग के कारण ट्रिपिंग व ब्रेकडाउन की समस्या हल हो जाएगी। यहीं नहीं जर्जर फीडर लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा। केस्को के चीफ इंजीनियर संजय अग्र्रवाल ने बताया कि हरसंभव कोशिश की जा रही है कि ट्रिपिंग कम से कम हो और लोगों को लगातार पॉवर सप्लाई मिले। इसके लिए सभी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं।
सबस्टेशंस को डबल सप्लाई
केस्को शताब्दी नगर, जवाहरपुरम, केसा कालोनी, नवीन नगर,पोखरपुर आदि सबस्टेशंस में डबल सप्लाई करेगा। इससे एक फीडर लाइन में ब्रेकडाउन होने पर दूसरे फीडर को चालू कर पॉवर सप्लाई चालू कर दी जाएगी। ब्रेकडाउन हुए फीडर को केस्को की टीम बाद में सही करती रहेगी। इससे एकसाथ एक सबस्टेशन से जुड़े 60 हजार से अधिक लोगों को पॉवर क्राइसिस से नहीं जूझना पड़ेगा।

यहां बनेंगी नई लाइनें
-- बड़ा चौराहा से छप्पर सबस्टेशन
-- फूलबाग ट्रांसमिशन से रायपुरवा
-- आरपीएच ट्रांसमिशन से हैलट
-- आरपीएच ट्रांसमिशन से ग्वालटोली
--फूलबाग ट्रांसमिशन से डिप्टी पड़ाव
--किदवई नगर ट्रांसमिशन से फजलगंज
--किदवई नगर ट्रांसमिशन से दर्शनपुरवा
--फूलबाग ट्रांसमिशन से कैंट
-किदवई नगर ट्रांसमिशन से दबौली
-- किदवई नगर ट्रांसमिशन से ई ब्लाक गुजैनी
-किदवई नगर ट्रांसमिशन से कर्रही
--किदवई नगर ट्रांसमिशन से गोविन्द नगर
--मेहरबान सिंह पुरवा ट्रांसमिशन से नौबस्ता
--मेहरबान सिंह पुरवा ट्रांसमिशन से नौबस्ता
--फूलबाग ट्रांसमिशन पोखरपुर

Posted By: Inextlive