पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्र्तगत यूपी नेडा ने स्टेट में 25 लाख सोलर प्लांट लगवाने का टारगेट तय किया है. इसमें केस्को एरिया में 1.50 लाखरूफटॉप सोलर प्लांट शामिल हैं. 75 परसेंट तक सब्सिडी वाली इस स्कीम को सफल बनाने के लिए सेंट्रल से लेकर स्टेट गवर्नमेंट ही नहीं सिटी के ऑफिसर्स लगे हुए हैं


कानपुर (ब्यूरो)। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्र्तगत यूपी नेडा ने स्टेट में 25 लाख सोलर प्लांट लगवाने का टारगेट तय किया है। इसमें केस्को एरिया में 1.50 लाखरूफटॉप सोलर प्लांट शामिल हैं। 75 परसेंट तक सब्सिडी वाली इस स्कीम को सफल बनाने के लिए सेंट्रल से लेकर स्टेट गवर्नमेंट ही नहीं सिटी के ऑफिसर्स लगे हुए हैं। इस स्कीम को लेकर डेली माथापच्ची हो रही है, जिससे अधिक से अधिक घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाए जा सके। ईएमआई की भी सुविधा सिटी में केस्को के 6 लाख से अधिक डोमेस्टिक कनेक्शन हैं। इसमें से सबसे अधिक 3.05 लाख कनेक्शन 2 किलोवॉट लोड के हैं। वहीं एक किलोवॉट लोड के 1.17 लाख और 2 किलोवॉट से अधिक के डोमेस्टिक कनेक्शंस की संख्या 1.78 लाख है। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक एक से दो किलोवॉट तक के कनेक्शन में सबसे अधिक 75-75 परसेंट तक सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही ईएमआई की भी सुविधा है। दो किलोवॉट के कनेक्शंस में अधिक एक किलोवॉट के डोमेस्टिक कनेक्शन में ज्यादातर लाइफलाइन कन्ज्यूमर हैं। यानि वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसी वजह से पीएम सूर्य घर स्कीम के अन्र्तगत रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए 2 किलोवॉट लोड वाले कन्ज्यूमर्स पर ऑफिसर्स की अधिक नजर है। उनका मानना है कि सब्सिडी अधिक होने और ईएमआई की वजह से 2 किलोवॉट वाले कन्ज्यूमर्स इस स्कीम का अधिक फायदा ले सकते हैं. Posted By: Inextlive