22 लाख रुपए का सरचार्ज माफ करेगा केस्को!
- 100 फीसदी सरचार्ज माफी वाली ओटीएस स्कीम में 10 दिनो में 472 डिफॉल्टर ने कराया रजिस्ट्रेशन, साउथ सिटी में सबसे ज्यादा डिफॉल्टर्स
- रजिस्ट्रेशन एमाउंट के रूप में ही मिल चुके हैं 44 लाख रुपए, 31 जनवरी तक ओटीएस के लिए डिफॉल्टर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन KANPUR: हंड्रेड परसेंट सरचार्ज माफी वाली योजना 'ओटीएस' के अर्न्तगत डिफॉल्टर्स ने केस्को में रजिस्ट्रेशन कराने शुरू कर दिए हैं। शुरूआती 10 दिनों में ही संख्या पांच सौ के करीब पहुंच चुकी है। इन डिफॉल्टर्स का लगभग 22 लाख रुपए सरचार्ज माफ करने की केस्को ने तैयारी शुरू कर दी है। नौबस्ता डिवीजन में सबसे ज्यादानए साल में केस्को ने डिफॉल्टर्स को तोहफा दिया है। 2 किलोवॉट तक के कनेक्शन वाले डिफॉल्टर्स पर 100 परसेंट सरचार्ज माफ करने की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू की है। यह स्कीम 10 दिन से चल रही है। 13 जनवरी तक 472 लोगों ने इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे केस्को को रजिस्ट्रेशन एमाउंट के रूप में 43.75 लाख रूपए मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 80 डिफॉल्टर नौबस्ता डिवीजन के हैं। इन पर सरचार्ज मिलाकर 27 लाख से अधिक बकाया है। ओटीएस से इन्हें 3.47 लाख रुपए सरचार्ज का फायदा होगा। इसी तरह साउथ सिटी के हंसपुरम, दहेली सुजानपुर, गोविन्द नगर, पराग डेयरी, रतनपुर डिवीजन में 150 से अधिक डिफॉल्टर ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
''इन 472 डिफॉल्टर पर सरचार्ज सहित 1.67 करोड़ रुपए बकाया है। नियमानुसार इन डिफॉल्टर्स का पूरा सरचार्ज माफ किया जाएगा.'' सीएसबी अंबेडकर, पीआरओ केस्को ओटीएस में रजिस्ट्रेशन डिवीजन - रजिस्ट्रेशन नौबस्ता-- 80 हंसपुरम-- 40 दहेली सुजानपुर-- 28 गोविन्द नगर- 20 पराग डेयरी-- 30 रतनपुर-- 44 किदवई नगर-- 11 कल्याणपुर-- 11 आलूमंडी-- 13 दादानगर- 01 बिजलीघर परेड-- 54 गुमटी-- 08 हैरिसगंज-- 14 जाजमऊ-- 17 नवाबगंज-- 19 फूलबाग-- 34 सर्वोदय नगर-- 08 विकास नगर-16 वर्ल्ड बैंक बर्रा-- 05 जरीबचौकी--19 टोटल-- 472 (डेटा 13 जनवरी तक का है) 1.45 करोड़ बकाया है 472 डिफॉल्टर्स पर 21.37 लाख रुपए सरचार्ज है इन डिफॉल्टर्स पर 43.75 लाख रुपए जमा किए हैं डिफॉल्टर्स ने