सिटी में हजारों की संख्या में जर्जर इलेक्ट्रिसिटी पोल के सहारे बिजली की लाइन दौड़ रही है. केस्को ने जर्जर पोल व कंडक्टर की समस्या से छुटकारा दिलाने की तैयारी कर ली है और साउथ सिटी में काम भी शुरू कर दिया है.

कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में हजारों की संख्या में जर्जर इलेक्ट्रिसिटी पोल के सहारे बिजली की लाइन दौड़ रही है। केस्को ने जर्जर पोल व कंडक्टर की समस्या से छुटकारा दिलाने की तैयारी कर ली है और साउथ सिटी में काम भी शुरू कर दिया है। इससे आने वाले समय में कानपुराइट्स को पोल व लाइन टूटने के कारण होने वाले पॉवर क्राइसिस से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। फिलहाल केस्को का 15 हजार जर्जर पोल बदलने का टारगेट है।

घंटों गुल रहती है लाइट
डोमेस्टिक, कॉमार्शियल आदि मिलाकर सिटी में करीब 6.99 लाख इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। इन घर, दुकानों, फैक्ट्री को रोशन रखने के लिए केस्को ने 6 हजार किलोमीटर लंबी 33 व 11 केवी और एलटी लाइन दौड़ा रखी है। इनमें अंडरग्र्राउंड केबिल भी शामिल हैं। ओवरहेड लाइनों को प्राइमरी ट्रांसमिशन से सबस्टेशन और फिर ट्रांसफार्मर व घरों तक ले जाने के लिए एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिसिटी पोल लगे हुए हैं। केस्को ऑफिसर्स की मानें तो इनमें से 15 हजार से अधिक इलेक्ट्रिसिटी पोल सालों पुराने और जर्जर हैं। निचला हिस्सा गल गया है। इनके टूटने से हजारों लोगों को घंटों पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ता है।

आंधी-बरसात में अधिक समस्या
ऐसे जर्जर पोल सबसे ज्यादा आंधी व बरसात के समय मुसीबत बनते हैं। इनके समय के टूटने से जान-माल के नुकसान की संभावना रहती है। इसके साथ ही लोगों को लगातार घंटों बिजली संकट से जूझना पड़ता है। क्योंकि टूटे पोल से कंडक्टर और नया पोल लगाने में खासा समय लगता है।

शुरू किया गया काम
पिछले वर्ष ही जाजमऊ डिवीजन में एक साथ कई इलेक्ट्रिसिटी पोल आंधी में टूट गए थे। इस वर्ष भी कैंट, किदवई नगर, दादा नगर, हंसपुरम, नौबस्ता, हैरिसगंज आदि डिवीजन में इलेक्ट्रिसिटी पोल टूट चुके हैं। इसी वजह से केस्को ने ऐसे जर्जर, लटके पोल बदलने का काम शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही जर्जर कंडक्टर व केबिल भी बदली जा रही है। केस्को इम्प्लाइज के माने तो अब तक ऐसे लगभग 500 जर्जर पोल बदले जा चुके हैं।

कल्याणपुर, नौबस्ता, दहेली सुजानपुर, रतनपुर, बर्रा डिवीजन में जर्जर पोल बदलने का काम शुरू किया गया है। केस्को ऑफिसर्स की मानें तो सिटी में जर्जर पोल की संख्या लगभग 15 हजार हैं। ऐसे सभी पोल को रिवैम्प्ड योजना के अंतर्गत बदला जा रहा है। साथ ही जर्जर कंडक्टर व केबिल भी बदली जाएगी। जर्जर पोल व केबिल बदलने के लिए पॉवर शटडाउन लेना पड़ता है, इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। दो वर्ष के अंदर ऐसे पोल व कंडक्टर बदल दिए जाएंगें।

--जर्जर पोल व कंडक्टर बदलने का काम शुरू कर दिया गया, कोशिश की जाएगी। जल्दी से जल्दी जर्जर कंडक्टर व पोल दिए जाएं।
-- संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर केस्को
इन डिवीजन में जर्जर पोल व कंडक्टर
जाजमऊ, नौबस्ता, हंसपुरम, बर्रा विश्व बैंक, गोविन्द नगर, दादा नगर, हैरिसगंज, कल्याणपुर, विकास नगर, किदवई नगर आदि
------
केस्को पॉवर सप्लाई नेटवर्क
33केवी ओवरहेड, अंडरग्र्राउंड लाइन-- 773.5 किमी।
11 केवी इलेक्ट्रिसिटी लाइन-- 1200 किमी।
11केवी अंडरग्र्राउंड केबिल-- 423
एलटी लाइन-- 2283 किमी।
एलटी एबी केबिल-- 1130 किमी।
इलेक्ट्रिसिटी पोल-- एक लाख से अधिक
टोटल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन-- 6.99 लाख

Posted By: Inextlive