फेस्टिवल पर बिजली नहीं दे पा रहा केस्को
KANPUR: मंडे की शाम को कई मोहल्लों की लाइट गायब रही। इससे लोगों में जबरदस्त नाराजगी रही। लाइट गायब रहने से होलिका दहन स्थलों पर सजावट भी प्रभावित रही है। शाम को दालमंडी के साथ शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड सबस्टेशन से जुड़े हजारों घरों की लाइट गायब हो गई। अतुल डारोलिया, राहुल सोनकर, केशव बाजपेई आदि ने होली पर लाइट गायब रहने पर केस्को के ट्विटर एकाउंट पर नाराजगी जताई। वहीं आशीष जायसवाल ने दालमंडी सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों पर लगातार हो रहे पॉवर कट की शिकायत की। इसी तरह शाम को जूही-2 कला में लाइट गायब रही। वहीं केशवपुरम सबस्टेशन से जुड़े 15 हजार से अधिक लोगों को दोपहर में पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। वहीं पैनल फॉल्ट की वजह से नवाबगंज डिवीजन का जलसंस्थान फीडर सुबह 11.15 बजे ठप हो गया। इससे वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही। सुबह 11 बजे करीब फजलगंज स्थित गिरधर कोल्ड स्टोरेज सबस्टेशन ठप हो गया। दोपहर 2 बजे तक सैकड़ों फैक्ट्री, कारखाने की लाइट गायब रही।