..ताकि गर्मी में भी कानपुराइट्स रहें कूल-कूल
कानपुर (ब्यूरो)। पिछले वर्ष गर्मी में हुई पॉवर क्राइसिस से सबक लेते हुए केस्को ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। फरवरी को मेंटीनेंस मंथ के रूप में केस्को मनाएगा। एक से 29 फरवरी तक चलने वाले मेंटीनेंस मंथ में केस्को का फोकस ट्रांसफार्मर से लेकर सबस्टेशन तक के वीक प्वाइंट्स को सही करने पर रहेगा। जिससे गर्मियों में लोड बढऩे पर ट्रांसफार्मर और केबल जलने की नौबत न आए।
94 सबस्टेशन, 7 लाख कंज्यूमर
सिटी में केस्को के 94 सबस्टेशन हैं। इनके जरिए 7 लाख से अधिक घर, दुकानों व फैक्ट्रीज को पॉवर सप्लाई की जाती है। पिछले वर्ष गर्मियों में पॉवर की डिमांड बढऩे पर कानपुराइट्स को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस से जूझना पडऩा था। एबी केबल जलने, ट्रांसफार्मर डैमेज होने आदि वजहों से कानपुराइट्स को भीषण गर्मी में घंटों पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा था। जिससे गर्मी में रहने को मजबूर होने के साथ पानी की समस्या भी उठानी पड़ी थी।
पहले से अलर्ट हैं ऑफिसर्स
इस बार गर्मी आने से पहले ही केस्को ऑफिसर अलर्ट हो गए हैं। उन्होंने फरवरी को मेंटीनेंस मंथ के रूप में मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। मेंटीनेंस मंथ में किए जाने वाले कार्यो को लेकर लाइनमैन से लेकर एक्सईएन तक को ट्रेनिंग दी गई है। इसमें ट्रांसफार्मर से लेकर सबस्टेशन तक को शामिल किया गया है। संबंधित सबस्टेशन के इम्प्लाई ट्रांसफार्मर का ऑयल, लोड बैलेंसिंग, लीड, लग के साथ एलटी व 11 केवी लाइनों पर आने वाले पेड़ का डालियों की छंटाई, जम्फर आदि कार्य शामिल हैं। इसी तरह सबस्टेशन में ब्रेकर ट्राली, प्रोटेक्शन, पॉवर ट्रांसफार्मर का ऑयल, टेम्प्रेचर आदि कार्य शामिल हैं। लूज कंडक्टर, झुके पोल भी सही किए जाएंगें।
केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि मेंटीनेंस मंथ में एलटी लाइन, डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर, 11 केवी लाइन, सबस्टेशन तक जांच की जाएगी। जो वीक प्वाइंट्स होंगे, उन्हें सही किया जाएगा। ताकि फाल्ट व ब्रेकडाउन के कारण लोगों को पॉवर क्राइसिस से न जूझना पड़े। स्टोर में मैटेरियल की कोई कमी नहीं है। इस काम में प्राइवेट गैंग्स के अलावा केस्को में लगे फाल्ट व ब्रेकडाउन बनाने वाले कांट्रैक्टर्स की टीमों की भी हेल्प ली जा सकेगी। मंडे को वर्कशॉप में इंजीनियर्स व इम्प्लाइज को मेंटीनेंस वक्र्स में किए जाने वाले कार्यो की पूरी जानकारी दे दी जा चुकी है।
40 करोड़ का बिजनेस प्लान
वेडनेसडे को यूपीपीसीएल के चेयरमैन डा। आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में केस्को बोर्ड की मीटिंग होगी। मीटिंग में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए तैयार किया गया करीब 40 करोड़ के बिजनेस प्लान का प्रपोजल भी रखा जाएगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इस मीटिंग के लिए ट्यूजडे को केस्को ऑफिसर तैयारियों में जुटे रहे।