केस्को एमडी ने मारा छापा, मलेरिया हॉस्पिटल में चल रहा था अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, जाने अस्पताल में कैसे हो रही थी धांधली
कानपुर(ब्यूरो)। मलेरिया हॉस्पिटल ग्वालटोली में अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चल रहा था। बिजली चोरी की सूचना पर केस्को एमडी ने सैटर डे की देररात विजिलेंस और पुलिस टीम के साथ छापा मारा। वहां 27 ई-रिक्शा चार्जिंग में लगे मिले। अवैध चार्जिंग स्टेशन संचालक के खिलाफ बिजली चोरी की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ई-रिक्शा संचालन रोकने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन और आरटीओ ऑफिस को उनके नम्बर्स की जानकारी दी गई है।
13.5 किलोवॉट की बिजली चोरी
दरअसल ग्वालटोली स्थित मलेरिया हॉस्पिटल में बिजली चोरी की गोपनीय सूचना केस्को एमडी सैमुअल पाल एन को दी गई थी। उन्होंने रात में ही विजिलेंस टीम-1, बिजलीघर परेड के एक्सईएन, ग्वालटोली पुलिस के साथ रेड मारी। केबिल काटकर ई-रिक्शा चार्ज किए जाते मिले। इनकी संख्या 27 थी। 13.5 किलोवॉट लोड मिला। इन सभी ई-रिक्शा के नंबर भी नोट कर लिए गए हैं। अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन संचालक के खिलाफ एंटी थेफ्ट थाना में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। पहले भी पकड़ा जा चुका
संचालक के खिलाफ पूर्व में भी अवैध रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के संचालन का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। केस्को एमडी ने एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और आरटीओ को लेटर भेजकर सिटी के अन्य स्थानों पर अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का संचालन करने वाले और ई-रिक्शा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।