अगर आप भी नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए केस्को अधिकारियों और सबस्टेशन के चक्कर काट रहे हैं फिर भी कनेक्शन नहीं मिल रहा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब केस्को के इम्पलाइज खुद कनेक्शन देने के लिए घर और दुकानों के चक्कर काटते और कैम्प लगाए दिखेंगे. ये सब होगा यूपीपीसीएल के एक आदेश के की वजह से. दरअसल यूपीपीसीएल को करंट फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख नए कनेक्शन का टारगेट दिया है. टारगेट की जानकारी होने से केस्को ऑफिसर्स के पैरों तले जमीन खिसक गई और चेहरों पर हवाइयां उड़ रही हैं.

कानपुर (ब्यूरो) यूपीपीसीएल के ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम लागू के बावजूद कानपुराइट्स नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए परेशान रहते हैं, केस्को ऑफिस के चक्कर लगाया करते है। इसके बाद भी कानपुर में हर महीने एवरेज 3000 के लगभग नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन होते हैं। इस हिसाब एक साल में 40 हजार भी नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन नहीं होते हैं, जबकि नए कनेक्शन का टारगेट 1.5 लाख हैं। ऐसे में कर्मचारियों से लेकर अफसरों तक को पसीना आ रहा है।

ऑनलाइन पोर्टल
दरअसल नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेने में लोगों को दौड़ाने, अवैध वसूली आदि शिकायतों की गूंज यूपीपीसीएल तक पहुंची थी। इसी वजह से लगभग 3 साल पहले नए कनेक्शन की ऑफलाइन व्यवस्था यूपीपीसीएल ने खत्म कर दी थी। केवल ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन जारी करने का फरमान दिया था। इसके लिए झटपट पोर्टल भी शुरू किया था। पोर्टल के जरिए एक लेकर 500 किलोवॉट तक डोमेस्टिक कनेक्शन, 20 किलोवॉट तक कॉमार्शियल, इंस्टीट्यूशनल, टेम्प्ररेरी आदि कैटागिरी के कनेक्शन लोग ले सकते थे।

झटपट का फायदा नहीं
लोगों को आसानी से नया इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन दिलाने के लिए शुरू किए ऑनलाइन पोर्टल झटपट का कुछ खास कानपुराइट्स को नहीं हुआ। जांच और ऑनलाइन सिस्टम की अधिक जानकारी न होने का फायदा केस्को इम्प्लाइज ने उठाया। डाक्यूमेंट्स में कमी, एड्रेस वेरीफिकेशन, डिफॉल्टर्स आदि वजहों को लेकर ऑनलाइन प्रॉसेज के किसी न किसी स्टेप में ऑब्जेक्शन लगा देते हैं। जिससे लोगों को सबस्टेशन व डिवीजन ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते। फिर उनसे केस्को इम्प्लाई सेटिंग-गेटिंग शुरू कर देते हैं।

सेटिंग का खेल होगा खत्म
अगर सेटिंग-गेटिंग हो गई तो सारे ऑब्जेक्शन दूर हो जाते है। वरना नया कनेक्शन रिलीज नहीं होता है। इसके अलावा मीटर लगाने व पोल से मीटर में केबिल जोडऩे के लिए अलग सुविधा शुल्क भरना पड़ता है। घर रोशन की मजबूरी में लोगों को अपनी जेबें हल्की करनी पड़ती हैं। शायद इन्हीं वजहों से ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर भी खासी संख्या में कनेक्शन नहीं हो पाते हैं।

अब कैसे करोगो परेशान?
झटपट पोर्टल की मॉनिटरिंग यूपीपीसीएल की टीम करती हैं और ऑफिसर नए कनेक्शन के रिजेक्शन को लेकर जवाब-तलब करते रहते हैं। बावजूद इसके स्थिति में सुधार नहीं हुआ। शायद इसी वजह से अब यूपीपीसीएल ने केस्को को एक साल में 1.5 लाख कनेक्शन का टारगेट दे दिया है। जिससे नए कनेक्शन को लेकर लोगों को बेवजह परेशान न किया जा सके, टारगेट को देखते हुए आसानी से लोगों को नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन मिल सके। एनर्जी मिनिस्ट्री के प्रमुख सचिव एवं यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम। देवराज ने इस टारगेट को हरहाल में पूरा करने का सख्त फरमान दिया है।

यूपीपीसीएल के दिए गए टारगेट को हर हाल में पूरा किया जाएगा। अधिक से अधिक नए कनेक्शन के लिए सभी जरूरी उपाए किए जाएंगे।
संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर केस्को

Posted By: Inextlive