मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए मुख्यमंत्री के रूट की निगरानी की जाएगी. गुरुवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में फ्लीट रिहर्सल के साथ ही सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.


कानपुर (ब्यूरो) पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आंनद प्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी विशाख जी ने गुरुवार को सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक व निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था को देखा। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर आसपास के तीन-तीन किलोमीटर के क्षेत्र की ड्रोन और खुफिया एजेंसियों से जांच कराई गई। कार्यक्रम स्थल से चकेरी एयरपोर्ट तक फ्लीट रिहर्सल हुआ। पुलिस आयुक्त ने दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय के सभागार में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों की ब्रीङ्क्षफग की।

इतना पुलिस बल तीन डीसीपी, तीन एडीसीपी, सात एसीपी, 19 इंस्पेक्टर, 207 सब इंस्पेक्टर, 654 सिपाही, 33 महिला सिपाही और तीन कंपनी पीएसी।

Posted By: Inextlive