कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरियेंट से पीडि़त नए रोगी लगातार देश में मिल रहे हैं. इस वेरियेंट के मरीज जो देशों में अब तक मिल चुके हैं. जहां कोरोना वायरस के इस नए वेरियेंट का सबसे ज्यादा प्रकोप है उन्हें हाई रिस्क कंट्री माना गया है. कानपुर में ऐसे देशों से अब तक 142 यात्रियों के आने की सूचना विदेश मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग को दी है. जिन्हें खोज कर अब उन्हें क्वारंटीन कराने के साथ उनकी आरटीपीसीआर सैंपलिंग भी शुरू करा दी गई है. इनमें से जो भी मरीज पॉजिटिव आएंगे. उनमें ओमिक्रॉन वेरियेंट की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग जांच कराई जाएगी. ऐसे ही तीन सैंपल टयूजडे को जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं.


कानपुर (ब्यूरो) स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वेडनसडे को विदेश मंत्रालय से 10 यात्रियों की सूची मिली है। जोकि हाई रिस्क कंट्रीज से लौट कर आए हैं। ये यात्री साउथ अफ्रीका, ब्रिटेन जैसे देशों से हैं। जहां पर ओमिक्रॉन वेरियेंट का प्रकोप ज्यादा है। ट्यूजडे को भी ऐसे 15 यात्रियों की जानकारी विदेश मंत्रालय से भेजी गई थी। अब तक कुल 142 विदेश से लौटे लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। इसमें से सबसे ज्यादा यात्री ब्रिटेन से लौटे हैं। जिन्हें अब स्वास्थ्य विभाग ट्रेस कर रहा है।

ट्रेस कर होगी जांच
सीएमओ डॉ। नेपाल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक शासन से जो गाइडलाइन मिली है। उसी के तहत विदेश से खासकर हाई रिस्क कंट्रीज से यात्रा करके आए लोगों को क्वारंटीन कर उनकी आरटीपीसीआर कोरोना जांच कराने के आदेश हैं। जो सूची मुहैया कराई गई है.उसके मुताबिक यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है। उनके सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। साथ ही उन्हें क्वारंटीन कराया जा रहा है। अगर कोई यात्री संक्रमित मिलता है तो उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग जांच भी कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive