-13 हेक्टेयर में केडीए माती में बसाने जा रहा है प्लॉटिंग, 563 प्लॉट काटे जाएंगे

-हर वर्ग के होंगे प्लॉट, किसानों से 15 करोड़ रुपए में साढ़े चार हेक्टेयर जमीन खरीदी गई

KANPUR: होली के मौके पर इस बार केडीए ने खुशियों के रंग बिखरने की तैयारी की है। लंबे समय से अपने घर का सपना देख रहे लोगों का ये अरमान पूरा हो सकता है। केडीए ने माती में 13 हेक्टेयर जमीन पर बनारअलीपुर योजना को लॉन्च करने का प्लान बनाया है। किसानों से साढ़े 4 हेक्टेअर जमीन खरीदी जा चुकी है। बाकी ग्राम समाज की जमीन मौजूद है। सोसाइटी की प्लाटिंग में लगातार हो रहे फ्रॉड को देखते हुए केडीए के प्लॉट खरीदने के लिए लोग भारी तादाद में अप्लाई कर सकते हैं।

फ्लैट से ज्यादा प्लॉट की डिमांड

सिटी में केडीए के फ्लैट से ज्यादा प्लॉट खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। यही कारण है कि केडीए हाइट्स और सिग्नेचर ग्रीन सिटी में फ्लैट लाख कोशिशों के बाद भी खाली पड़े हैं। माती आवासीय योजना का खाका तैयार करने में जोन-1 के अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल और उनकी पूरी टीम तैयारियों को पूरा करने में जुटी है। इसमें हर श्रेणी के प्लॉट काटे जाएंगे, जिससे कि सभी लोअर और मिडियम इनकम ग्रुप के लोग भी आसानी से प्लॉट खरीद सकें।

इस प्रकार है योजना

योजना - माती आवासीय योजना

स्थान - बनारअलीपुर

कुल एरिया - 13 हेक्येटर

ग्राम समाज की जमीन - 8.720 हेक्टेयर

किसानों से खरीदी - साढ़े चार हेक्टेयर

किसानों को मुआवजा - 15 करोड़ रुपए

इस प्रकार हैं प्लॉट साइज

प्लॉट संख्या

162 35

112.50 285

72 118

35 125

नोट - प्लॉट का एरिया वर्ग मीटर में है।

होली में योजना लॉन्च करने की पूरी तैयारी है। अफसर जल्द सारी समस्याओं को निपटाने में जुट हुए हैं। किसानों से 15 करोड़ रुपए से साढ़े 4 हेक्टेयर लैंड परचेज की गई है।

-राकेश सिंह, केडीए वीसी।

Posted By: Inextlive