बोर्ड मीटिंग आई तो याद आए खाली फ्लैट
- लगभग 6 हजार फ्लैट खाली पड़े हैं शहर में केडीए के डिफरेंट हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में, 4 फरवरी को होनी है बोर्ड मीटिंग
- फ्लैट बेचने को केडीए लगाएगा नॉन स्टॉप फ्लैट मेला, रोज दो से तीन घंटे चलेगा, हर प्रोजेक्ट की दी जाएगी जानकारी KANPUR: केडीए की बोर्ड मीटिंग 4 फरवरी को प्रपोज्ड है। बोर्ड मीटिंग नजदीक आने से केडीए को अपने हजारों की संख्या में खाली पड़े फ्लैट फिर याद आ गए हैं। लगभग 6 हजार इन फ्लैट्स को बेंचने के लिए केडीए में नॉन स्टॉप फ्लैट मेला लगने जा रहा है। जोकि हॉलीडेज को छोड़कर अन्य वर्किग डेज में रोज 2 से 3 घंटे चलेगा। अरबों रुपए के फ्लैटकेडीए के शताब्दी नगर, जवाहरपुरम, कल्याणपुर-बिठूर रोड, मैनावती मार्ग, विकास नगर आदि में हजारों की संख्या में फ्लैट बनाए या बन रहे हैं। इनमें से तकरीबन 6 हजार फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत अरबों रुपए में हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी इन फ्लैट्स को खरीददार नहीं मिल रहे। पिछले वर्ष नवंबर में हुई केडीए बोर्ड की मीटिंग में इन फ्लैट्स का मुद्दा गूंजा था। हांलाकि बोर्ड मीटिंग के बाद इन फ्लैट्स को बेंचने के लिए केडीए ने कुछ खास कवायद नहीं की। अलबत्ता अब जब एक बार फिर केडीए बोर्ड की मीटिंग होने जा रही है तब ऑफिसर्स को खाली पड़े हजारों फ्लैट्स की याद आ गई है।
इम्पलाइज की तैनाती केडीए ऑफिसर्स ने इन फ्लैट्स को बेंचने के लिए नॉन स्टॉप फ्लैट मेला लगाने जा रहा है। यह हर रोज सुबह केडीए बिल्डिंग में 2 से 3 घंटे तक चलेगा। जहां संबंधित इम्प्लाइज से लेकर ऑफिसर तक मौजूद रहेंगे। यहां लगी एलईडी स्क्रीन पर हर एक हाउसिंग स्कीम के खाली पड़े फ्लैट की जानकारी होगी। साथ ही मेला में बुक होने वाले फ्लैट तुरन्त ही डिसप्ले से हट जाएंगे। वहीं दूसरी ओर फ्लैट बेंचने के लिए सिग्नेचर सिटी विकास नगर में इम्प्लाइज की भी तैनाती कर दी गई है। केडीए सेक्रेटरी एसपी सिंह ने नेक्स्ट वीक से केडीए बिल्डिंग में फ्लैट मेला शुरू हो जाएगा। । खाली पड़े केडीए के फ्लैट हाउसिंग प्रोजेक्ट-- फ्लैट्स की संख्या रामगंगा इंक्लेव-- 450 शताब्दी नगर फेस2,जवाहरपुरम सेक्टर 6 व13-- 3300 हाईट्स कल्याणपुर बिठूर रोड-- 35 ग्रीन्स मैनावती मार्ग--158 ड्रीम्स शताब्दी नगर--1156 सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर-638 टोटल-- 5837 (डिटेल 28 नवंबर, 2019 को हुई बोर्ड मीटिंग के मुताबिक)