कई साल से पेडिंग पड़ी रजिस्ट्री के लिए परेशान हो रहे लोगोंं को केडीए ने राहत दी है. फ्राईडे को केडीए परिसर में विशेष रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 103 रजिस्ट्री की गईं. रजिस्ट्री होते ही लोगों का खुशी का ठिकाना न रहा. सुबह से लोगों की कैंप पर लाइन लगी रही.


कानपुर (ब्यूरो) कैम्प में राजेश सैनी, गीता, कमलेश कुमारी, शिवप्रसाद, गणेश पांडेय को रजिस्ट्री सौंपी। कैंप में आए अमित कुमार ने बताया कि वह रजिस्ट्री के लिए दो-तीन वर्ष से प्रयास कर रहे थे। आज विशेष कैंप में उनकी रजिस्ट्री हो गई। कैंप में जोन-एक, दो, तीन, चार व नर्वल के अधिकारी रहे।

आगे भी लगेगा कैंप विशेष रजिस्ट्री कैंप में केडीए वीसी अरविन्द ङ्क्षसह ने कहा कि आम जनता के हितों का ध्यान रखते हुए प्राधिकरण आगे भी इस तरह का कैंप आयोजित करता रहेगा। बीते तीन चार महीने से चुनाव के कारण शिविर के जरिए सीधा संवाद नहीं बन पा रहा था। जिस वजह से लोगों को परेशानियां हो रही थीं। वहीं, उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आम जनता की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive