रोडवेज बसों से दिल्ली के अंदर जा सकेंगे कानपुराइट्स
कानपुर(ब्यूरो)। दिल्ली सिटी के अंदर जाने के लिए पैसेंजर्स के लिए प्रदूषण न फैलानी वाली नौ बसें लगाई जाएंगी। व्हीकल के लिए एनजीटी की गाइड लाइन जारी होने के कारण दिल्ली में बीएस 6 मॉडल की बसें ही प्रवेश कर सकेगी। कानपुर को बीएस 6 की नौ बसें इसी माह मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद कानपुर से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स सिटी के अंदर तक पहुंच सकेंगे।
कानपुर रोडवेज रीजन के आरएम लव कुमार ने बताया कि दिल्ली में ज्यादा प्रदूषण के कारण एनजीटी के आदेश पर बीएस 6 वाहन ही चल सकेंगे। बीएस 6 इंजनों में सल्फर सामग्री का उत्सर्जन 50 लपीपीएम से 10 पीपीएम तक गुना कम किया गया है। पैसेंजर्स को कानपुर से दिल्ली ले जाने और लाने वाले बीएस 6 मॉडल वाली नौ बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें कानपुर को दीवाली के पहले मिल जाएंगी।